×

राजद यूपी युवा प्रभारी इंद्रजीत यादवः बिहार में पूर्ण बहुमत की राजद सरकार

इंद्रजीत यादव ने कहा की चिराग व नीतीश एक ही सिक्के के दो पहलु है। श्री यादव ने कहा की चिराग पासवान कहते है,कि मोदी तुझसे बैर नहीं नीतीश तेरा खैर नहीं। ऐसा कह कर चिराग जनता को बेवकूफ बना रहे है। क्यो की चिराग भी केन्द्र मे एनडीए सरकार के साथ है।

Newstrack
Published on: 7 Nov 2020 4:07 PM IST
राजद यूपी युवा प्रभारी इंद्रजीत यादवः बिहार में पूर्ण बहुमत की राजद सरकार
X
RJD UP Youth In-charge Inderjit Yadav: RJD government with absolute majority in Bihar

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर)

इस समय पूरे देश कि निगाहें बिहार में हो रहें। विधानसभा के चुनाव पर टिकी हुई हैं। बिहार में अंतिम चरण का चुनाव 7 नवम्बर शनिवार को हो रहा है।बिहार में एनडीए से लेकर महागठबंधन सभी अपने अपने जीत के दावे कर रहे। राजद के उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी इंद्रजीत यादव ने अपना भारत न्यूजट्रैक से बातचीत में बताया कि बिहार में राजद की सरकार पुर्ण बहुमत से बनने जा रही है।

श्री यादव का सन् 2017 में राजनीतिक सफर शुरू हुआ उनकी काबलियत को देखते हुए जल्द ही राजद के उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रदेश प्रभारी नियुक्त कर दिया गया।

बिहार में युवा सरकार के लिए हो रहा चुनाव

इंद्रजीत यादव ने अपना भारत न्यूजट्रेक को बताया कि बिहार की जनता अब जाग चुकी है। सुशासन बाबु के नाम से मशहूर नीतीश कुमार बिहार की जनता को आज तक सिर्फ झूठ बोल कर बिहार की जनता को भ्रमित किया था। लेकिन इस बार के विधानसभा के चुनाव में बिहार की जनता नीतीश के बहकावे में नहीं आने वाली।

एक सवाल के जबाब में कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए लेकिन 15 साल के चुनाव नीतीश कुमार वहां के युवाओं को रोजगार देने में विफल साबित हुए। श्री यादव ने कहा की इस बार का चुनाव युवा सरकार के लिए हो रहा है।इस बार तेजस्वी यादव के अगुवाई में बिहार में एक युवा सरकार बनने जा रही है।

10 लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जायेगी

प्रदेश प्रभारी इंद्रजीत यादव ने गाजीपुर में अपना भारत को बताया की जैसे ही हमारी सरकार बहुमत के साथ शपथ लेगी। तो पहला काम युवाओं को नौकरी देने का करेगी। जिसे पहली कैबिनेट की माटिंग में पास कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें…बिहार में मतदान से पहले तड़तड़ाईं गोलियां, प्रत्याशी की हत्या, मारा गया एक हमलावर

श्री यादव ने बताया की बिहार विधानसभा के चुनाव में इस बार का मुद्दा बेरोजगारी है। इंद्रजीत यादव ने बताया की बिहार के युवाओं को नौकरी व रोजगार चाहिए जिसे राजद की सरकार बनते ही पूरा किया जायेगा।

पेंशन बढ़ा कर एक हजार की जाएगी

युवा प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी इंद्रजीत यादव ने बताया कि अभी जो पेंशन मिल रही है। उसे बढ़ाकर एक हजार रुपया किया जायेगा। उन्होंने कहा की नीतीश की सरकार जो युवाओं व बुर्जुगों के लिए 15 सालों में नहीं कर पाई ।उसे राजद की सरकार बनने पर पूरा किया जायेगा।

चिराग को वोट करने का मतलब नीतीश को वोट करना

राजद के उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ प्रभारी इंद्रजीत यादव ने कहा की चिराग व नीतीश एक ही सिक्के के दो पहलु है। श्री यादव ने कहा की चिराग पासवान कहते है,कि मोदी तुझसे बैर नहीं नीतीश तेरा खैर नहीं। ऐसा कह कर चिराग जनता को बेवकूफ बना रहे है। क्यो की चिराग भी केन्द्र मे एनडीए सरकार के साथ है।

ये भी पढ़ें…भड़की भयानक हिंसा: 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 69 लोगों की मौत, सेना की गई तैनात

बिहार विधानसभा चुनाव चिराग पासवान भी एनडीए के साथ जा सकते है। उन्होंने कहा की नीतीश व चिराग एक ही है।लेकिन बिहार चुनाव में हमारी पार्टी एक तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

प्रदेशाध्यक्ष का काम जिलाध्यक्ष बनाना

इंद्रजीत यादव ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिलाध्यक्ष बनाने का काम प्रदेशाध्यक्ष का होता है। वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए कहा की उत्तर प्रदेश मे जब चुनाव होगा तब पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या किसी के साथ मिलकर लड़ेगी ये पार्टी नेतृत्व का मामला है। इस पर हम कुछ नहीं कह सकते हमे पार्टी के तरफ से जो काम दिया जाता है। वही हम करते है।



Newstrack

Newstrack

Next Story