TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जियो का ये वाला प्लान: वाकई में है दमदार, देखें मचा रहा तहलका

बता दें कि अगर आप 84 दिनों में ₹555 का रिचार्ज करते हैं तो आपको 84 दिनों की वैधता मिलती है साथ ही ₹50 का कूपन उपयोग में लेने पर यह रिचार्ज आपको ₹505 का होगा। जिसमें आप किसी भी नंबर पर यह रिचार्ज ले सकते हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 14 Dec 2019 6:57 PM IST
जियो का ये वाला प्लान: वाकई में है दमदार, देखें मचा रहा तहलका
X

मुंबई: टेलीकॉम क्षेत्र में रिलायंस जियो ने क्रांति मचाकर रख दिया है। टेलीकॉम जगत में जियो के कदम रखते ही सभी कंपनियों को अपने दाम प्लान सस्ते करने पड़ गए।जियो अपने ग्राहकों को शानदार प्लान की कम कीमत पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा भी उपलब्ध कराता है। जिससे हर कोई जियो को पसंद करता है। यदि हम पिछले 3 साल की बात करें तो जियो ने बहुत सी सस्ती कीमत पर ग्राहकों को नंबर 1 डेटा कॉलिंग भी उपलब्ध कराई है और अनलिमिटेड डेटा का फायदा भी दिया है। जिससे जियो भारत की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी बन गई है।

ये भी पढ़ें—राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का ताबड़तोड हमला, गिरिराज सिंह बोले, उधार का

शानदार प्लान भी 84 दिनों के लिए

लेकिन इसी बीच भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई के नियम आ जाने के बाद जियो ने दिसंबर में अपने सभी प्लान में 15 से 20 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी की है। जिसे जिओ के ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि जियो ने इसका ध्यान रखते हुए एक शानदार प्लान भी बाजार में उतारा है जो 84 दिनों के लिए है।

बता दें कि अगर आप 84 दिनों में ₹555 का रिचार्ज करते हैं तो आपको 84 दिनों की वैधता मिलती है साथ ही ₹50 का कूपन उपयोग में लेने पर यह रिचार्ज आपको ₹505 का होगा। जिसमें आप किसी भी नंबर पर यह रिचार्ज ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें—पीएम मोदी गिरे गंगा किनारे: अचानक दौड़ा सुरक्षाकर्मी, फिर हुआ ये..

यहां हम आपको ये भी बता दें कि अन्य कंपनियां इस रिचार्ज को ₹599 की कीमत पर उपलब्ध करा रही है। लेकिन अन्य कंपनियों द्वारा आईयुसी चार्ज नहीं लिया जा रहा है और जिओ कंपनी द्वारा आईयुसी चार्ज भी लिया जा रहा है। हम आपको बता दें कि इस आईयुसी रिचार्ज की कीमत 6 पैसा प्रति मिनट की दर से रखी गई है और जिओ ने एक बयान में कहा है कि वह अपने प्लान को दूसरी कंपनियों के मुकाबले 25% तक सस्ता भी उपलब्ध करा रही है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story