×

Rs 500 Notes: 2000 के बाद अब 500 रुपये नोट पर RBI का बड़ा खुलासा, है आपके लिए जानना जरूरी

Rs 500 Notes: 31 मार्च, 2023 तक 500 रुपये और 2,000 रुपये के नोटों के बैंकों के कुल नोटों के प्रचलन में कुल हिस्सेदारी 87.9 प्रतिशत है। इससे पहले बीते साल 22 मार्च में यह हिस्सेदारी 87.9 प्रतिशत थी।

Viren Singh
Published on: 30 May 2023 10:32 PM IST (Updated on: 30 May 2023 10:38 PM IST)
Rs 500 Notes: 2000 के बाद अब 500 रुपये नोट पर RBI का बड़ा खुलासा, है आपके लिए जानना जरूरी
X
Rs 500 Fake Notes (सोशल मीडिया)

Rs 500 Fake Notes: 2000 नोट से अभी केंद्रीय बैंक उभरा ही नहीं पाया है कि अब शायद उसको 500 का नोट नई मुसीबत न खड़ी कर दे। आरबीआई ने मंगलवार को केंद्रीय निदेशख मंडल की वैधानिक रिपोर्ट 2022-23 जारी की है। इस रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि बाजार में 500 रुपए के नकली नोट में 14 फीसदी की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2023 में घरेलू बाजार में करीब 91,110 नकली 500 रुपए नोटों का जानकारी सामने आई है। यानी बाजार में हजारों करोड़ो रुपये 500 के नकली नोट दौड़ रहे हैं।

रिपोर्ट से पता चला है कि वित्त वर्ष 2022 में बाजार में 500 रुपये के 79,669 नकली नोट पाए गए थे। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान बैंकिंग क्षेत्र में पकड़े गए कुल जाली भारतीय मुद्रा नोटों (FICNs) में से 4.6 प्रतिशत रिज़र्व बैंक में और 95.4 प्रतिशत अन्य बैंकों में पाए गए हैं।

100 रुपये 78 हजार से अधिक नकली नोट मिले

आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि 2022-23 में 78,699 नकली 100 रुपये के नोट और 27,258 नकली 200 रुपये के नोटों की जानकारी मिली है। वहीं, FY23 में 9,806 नकली 2,000 रुपये के नोट पंजीकृत किए हैं। मात्रा के संदर्भ में 500 रुपये के मूल्यवर्ग में 37.9 प्रतिशत का उच्चतम हिस्सा है। इसके बाद 10 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट हैं, जो 31 मार्च, 2023 तक प्रचलन में कुल बैंक नोटों का 19.2 प्रतिशत है।

सिक्कों के प्रचलन में इजाफा

रिपोर्ट ने बताया कि 31 मार्च, 2023 तक 500 रुपये और 2,000 रुपये के नोटों के बैंकों के कुल नोटों के प्रचलन में कुल हिस्सेदारी 87.9 प्रतिशत है। इससे पहले बीते साल 22 मार्च में यह हिस्सेदारी 87.9 प्रतिशत थी। यह भी पता चला कि 2022-23 में प्रचलन में सिक्कों का कुल मूल्य 8.1 प्रतिशत बढ़ा, जबकि कुल मात्रा में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 31 मार्च, 2023 तक, 1 रुपये, 2 रुपये और 5 रुपये के सिक्के कुल प्रचलन में सिक्कों की कुल मात्रा का 83.1 प्रतिशत थे, जबकि मूल्य के संदर्भ में ये मूल्यवर्ग 72.3 प्रतिशत थे।

19 मई को 200 नोट को वापस लेने का दिया फैसला

गौरतलब है कि आरबीआई ने 19 मई को कहा था कि उसने 2,000 रुपये के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने का फैसला किया है। हालांकि, आरबीआई ने कहा कि 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। आरबीआई ने कहा कि उसने बैंकों से तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपए के नोट जारी करना बंद करने को कहा है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में 2022-23 में 2,000 रुपये के मूल्यवर्ग के नकली नोटों में 27.9 प्रतिशत की गिरावट आई है।



Viren Singh

Viren Singh

Next Story