×

बैंक का धमाकेदार ऐलान: ग्राहकों की होगी बल्ले-बल्ले, हो गई सबकी दिवाली

इस फेस्टिव सीजन में बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा कई बैंकों ने एमसीएलआर में कमी की है। इस दिवाली सीजन में कैनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर में कटौती की है।

Newstrack
Published on: 11 Nov 2020 4:46 PM IST
बैंक का धमाकेदार ऐलान: ग्राहकों की होगी बल्ले-बल्ले, हो गई सबकी दिवाली
X
बैंक का धमाकेदार ऐलान: ग्राहकों की होगी बल्ले-बल्ले, हो गई सबकी दिवाली

नई दिल्ली: दिवाली के अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने एक बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लीडिंग रेट यानी की एमसीएलआर में 0.05 फीसदी की कमी की है, जिसे 12 नवंबर 2020 से लागू कर दिया जाएगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया यह बदलाव

बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजारों को जानकारी देते हुए कहा कि बैंक ने सीमांत लागत धन आधारित उधारी दर (MCLR) में कुछ बदलाव किए हैं, जिसे 12 नवंबर से सभी ग्राहकों के लिए लागू कर दिया जाएगा। पहले बैंक एमसीएलआर 7.5 फीसदी देता था, जिसे घटाकर 7.45 फ़ीसदी कर दिया गया है। बैंक ने आगे बताया कि अगर कोई ग्राहक एक दिन से 6 महीने तक के लिए लोन लेता है, तो उसे 6.60 से 7.30 फीसदी के बीच एमसीएलआर देना पड़ेगा।

LOAN

ये भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस पर ऐलान: बनवाने वालों के लिए खुशखबरी, किए गए कई बड़े फैसले

एमसीएलआर का क्या है मतलब

एमसीएलआर का पूरा नाम कॉस्ट ऑफ फंड्स लेडिंग रेट होता है। इसके द्वारा बैंक ग्राहकों को लोन देने के लिए एक इंटरेस्ट रेट तय किया जाता है। इसके तहत ब्याज दर में कमी और वृद्धि की जाती है।

बता दें कि रिजर्व ऑफ इंडिया ने बैंकों के लिए फंड की सीमांत लागत को तय करने के लिए एमसीएलआर तैयार की, जिससे लोन रेट को लेकर ग्राहक और बैंको के बीच पारदर्शिता बनी रहें। बता दें कि इसका इस्तेमाल 2016 में नोटबंदी के दौरान भी किया गया था।

ये भी पढ़ें: खाताधारकों की बल्ले-बल्ले: 5 लाख तक देगा Paytm, बिना किसी भी गारंटी के

बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा इन बैंको ने भी एमसीएलआर में कटौती

BANKS

इस फेस्टिव सीजन में बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा कई बैंकों ने एमसीएलआर में कमी की है। इस दिवाली सीजन में कैनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर में कटौती की है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Newstrack

Newstrack

Next Story