×

ऐसे बनें करोड़पतिः बस करनी होगी ये मामूली सी बचत, बदल जाएगी जिंदगी

पोस्ट ऑफिस की RD में 10 हजार रुपए महीने का निवेश करने पर अधिकतम 6.7 % का ब्याज मिलता है। 29 साल तक निवेश करने पर 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार हो जाएगा।

Newstrack
Published on: 19 March 2021 12:09 PM IST
ऐसे बनें करोड़पतिः बस करनी होगी ये मामूली सी बचत, बदल जाएगी जिंदगी
X
ऐसे बनें करोड़पतिः बस करनी होगी ये मामूली सी बचत, बदल जाएगी जिंदगी

नई दिल्ली: हर आदमी का सपना होता है कि वह कम समय में करोड़पति बन जाए, इसके लिए लोग बचत भी करते हैं। लेकिन इस बचत पर बढ़ती महंगाई भारी पड़ती है। ऐसा इसलिए कि बचत और निवेश का सही तरीका नहीं पता है। ऐसे में उनके पास तय समय बाद भी इतना पैसा जमा नहीं हो पाता जिससे कि उनकी बड़ी जरूरतें पूरी हो सकें। कुछ ऐसी योजनाएं हैं जिनमें निवेश करके करोड़पति बना जा सकता है। इसमें बैंक, पोस्ट ऑफिस से लेकर शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड हैं।

बैंक और पोस्ट ऑफिस निवेश का अच्छा माध्यम

बैंक और पोस्ट ऑफिस में ब्याज दरें भी समय समय पर बदलती रहती हैं, लेकिन यह अब काफी कम पर आ चुकी हैं। ऐसे में अगर कोई अभी निवेश शुरू करता है तो उम्मीद रखी जा सकती है तय योजना के अनुसार वह करोड़पति बन सकता है। क्योंकि इन जगहों पर ब्याज दरें काफी कम हैं इसलिए निवेश को बढ़ने में समय लगता है।

india post

पोस्ट ऑफिस से करोड़पति बनने का प्लान

पोस्ट ऑफिस की RD में 10 हजार रुपए महीने का निवेश करने पर अधिकतम 6.7 % का ब्याज मिलता है। 29 साल तक निवेश करने पर 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार हो जाएगा।

कम निवेश और कम समय में भी बन सकते हैं करोड़पति

अमूमन लोगों को लगता है कि 30 साल तक निवेश करना कठिन काम हैं। ऐसे लोगों के लिए म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार अच्छा विकल्प हो सकते हैं। म्यूचुअल फंड में जहां कम पैसों का निवेश करना होगा बल्कि कम समय में भी करोड़पति बना जा सकता है। वहीं शेयर बाजार में एक बार में किया निवेश भी आपको करोड़पति बना सकता है।

ये भी देखें:दिल्लीः मासूमों से इतना ‘गंदा धंधा’, पीड़िता की दास्तां सुनकर रह जाएंगे हैरान

म्यूचुअल फंड की बेहतर स्कीम

20 रुपये या 50 रुपये की रोज बचत करके क्या 50 लाख या 1 करोड़ रुपये तैयार कर सकते हैं। जी हाँ, ऐसा MF के सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में संभव है। यहीं नहीं SIP में निवेश और उस धन की लगातार कंपाउंडिंग की ताकत से यह संभव है। अगर आप सही योजना में रोज के चाय पानी के खर्च में से ही कुछ बचाकर निवेश करना शुरू करें तो यह एक तय समय बाद अपको करोड़पति बना सकता है। इसमें म्यूचुअल फंड की बेहतर स्कीम आपकी मदद कर सकती हैं।

become-crorepati-2

ये भी देखें: बस्ती का रसिया दारोगाः खाकी को किया दागदार, लड़की के साथ की गंदी हरकत

रोज 20 या 50 रुपये की बचत है सरल तरीका

सबसे अच्छी बात यह है कि रोज 20 या 50 रुपये की बचत से आप पर ज्यादा वित्तीय दबाव भी नहीं पड़ेगा और अपने सभी खर्चों के बाद भी आसानी से इतनी सेविंग कर सकते हैं। इसके बाद म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) के जरिए लगातार निवेश करना होगा। फायदा यह है कि अन्य सेविंग स्कीम के साथ भी इसे चला सकते हैं, जो भविष्य में आपके लिए बड़ा मददगार फंड बन सकता है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story