×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

MCLR Rate Hike: लोगों को बड़ा झटका! अब कार, घर, शिक्षा पर लोन लेना हुआ महंगा, EMI भी होगी महंगी

MCLR Rate Hike: आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ी हुईं नई MCLR दरें 1 अगस्त से लागू हो गई हैं। आइये जानते हैं कि इन बैंकों के बढ़ी हुई लोन की ब्याज दरों के बारे में?

Viren Singh
Published on: 3 Aug 2023 9:31 AM IST
MCLR Rate Hike: लोगों को बड़ा झटका! अब कार, घर, शिक्षा पर लोन लेना हुआ महंगा, EMI भी होगी महंगी
X
MCLR Rate Hike (सोशल मीडिया)

MCLR Rate Hike: अगर आप कोई लोन लेने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाले है। अब से कुछ बैंकों ने अपने यहां लोन की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। यानी अब से आप अगर होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन व अन्य किसी भी प्रकार का लोन लेंगे तो अधिक ब्याज चुकाना होगा। इसके अलावा लोन पर चल रही EIM भी महंगी हो गई है। दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने सभी अवधि के सारे लोन की MCLR बढ़ा दी हैं। ऐसे में अगर आप इन बैंकों से लोन लेने जा रहे हैं तो अधिक ब्याज देना पड़ेगा। वहीं, इन बैंकों द्वारा बढ़ाई गई MCLR की दरों से उन्होंने लोगों को भी झटका मिला है, जिसका यहां पर लोन ज रहा है। ऐसे में इन ग्राहकों की लोन पर EIM भी महंगी हो गई है।

नई दरें 1 अगस्त से लागू

इन बैंकों से मिली जानकारी के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ी हुईं नई MCLR दरें 1 अगस्त से लागू हो गई हैं। आइये जानते हैं कि इन बैंकों के बढ़ी हुई लोन की ब्याज दरों के बारे में?

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक 5 बीपीएस का इजाफा किया है। बैंक के मुताबिक, रातोंरात एक महीने की एमसीएलआर दर 8.35 फीसदी से बढ़ाकर 8.40 फीसदी हो गई है। तीन महीने की दर 8.45 फीसदी, छह महीने के एमसीएलआर को 8.80 फीसदी कर दिया गया है, जबकि एक साल वाले लोन के ब्याज को बढ़ाकर 8.90 फीसदी कर दिया है। इससे पहले यह 8.85 फीसदी थी।

पंजाब नेशनल बैंक

PNB के मुताबिक, ओवरनाइट एमसीएलआर को 8.10 फीसदी पर रखा है। एक महीने की लोन ब्याज को 8.20 फीसदी कर दिया है। तीन महीने व छह महीने की एमसीएलआर क्रमश: 8.30 फीसदी और 8.50 फीसदी कर दिया है। एक साल के लिए एमसीएलआर अब 8.60 फीसदी और तीन साल के लिए 8.90 फीसदी कर दिया है।

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया ने भी एमसीएलआर की दरों में परिवर्तन किया है। हालांकि यहां पर कुछ चुनिंदा अवधि वाले लोन की एमसीएलआर की दरों बदलाव किया है। बैंक के मुताबिक, ओवरनाइट एमसीएलआर दर को बढ़ाकर 7.95 फीसदी कर दिया है। 1 महीने की एमसीएलआर दर 8.15 फीसदी, तीन महीने और छह महीने की एमसीएलआर दर क्रमश: 8.30 फीसदी और 8.50 फीसदी किया है। एक साल की अवधि वाले लोन पर अब ग्राहकों को 8.70 फीसदी ब्याज देने पड़ेगा। वहीं, तीन साल वाले लोन पर 8.90 फीसदी ब्याज देना होगा।

क्या होता है एमसीएलआर

एमसीएलआर का पूरा नाम मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट होता है। यह किसी बैंक की बेसिक न्यूनतम दर होती है। इसी के आधार पर बैंक ग्राहकों को लोन पर मुहैया करवाते हुए सालाना ब्याज वसूलता है। यदि कोई बैंक एमसीएलआर में वृद्धि करता है तो इसका मतलब है उसने कर्ज ब्याज दरों में इजाफा किया है। इसके बदलाव से लोन पर चल रही ईएमआई पर भी असर पड़ता है।



\
Viren Singh

Viren Singh

Next Story