×

खुशखबरी: इस कंपनी ने दी हजारों लोगों को नौकरी, कोरोना संकट में जगी उम्मीद

देश और दुनिया में हर तरफ कोरोना का प्रकोप है। इसकी वजह से  अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। लोगों का जॉब भी जा रही है । कई कंपनियों ने अपने एंपलॉय को कम किया है। आज जहां नौकरी जा रही है वही ऑनलाइन फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर मिंत्रा (Myntra) ने 5,000 लोगों की भर्ती की है।

suman
Published on: 19 Jun 2020 7:27 PM IST
खुशखबरी: इस कंपनी ने दी हजारों लोगों को नौकरी, कोरोना संकट में जगी उम्मीद
X

नई दिल्ली देश और दुनिया में हर तरफ कोरोना का प्रकोप है। इसकी वजह से अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। लोगों का जॉब भी जा रही है । कई कंपनियों ने अपने एंपलॉय को कम किया है। आज जहां नौकरी जा रही है वही ऑनलाइन फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर मिंत्रा (Myntra) ने 5,000 लोगों की भर्ती की है।

यह पढ़ें...आपके रिलेशनशिप में हो रही है ये सारी बातें, तो हो जाएं अलर्ट

5,000 कर्मचारियों को काम

19 जून से शुरू होने वाले एंड ऑफ रीजन सेल ('End of Reason Sale') के 12वें संस्करण के लिए मिंत्रा (Myntra) ने अपनी सप्लाई चेन और कस्टमर केयर विभागों में 5,000 कर्मचारियों को काम पर रखा है। यह सेल 22 जून को खत्म होगा। यह पहली बार होगा जब सेल के दौरान मिंत्रा के कर्मचारी घर से काम करेंगे।

लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

इस पूरे (EORS) इवेंट को लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक-दूसरे से जोड़ने का प्रबंधन किया गया है। एंड ऑफ रीजन सेल के दौरान, देशभर के दुकानदारों के पास 3,000 से अधिक ब्रांडों से 7 लाख से अधिक विकल्प मिलेंगे। मिंत्रा को आशा है कि बिक्री के दौरान लगभग 30 लाख लोग इसके प्लेटफॉर्म पर खरीदारी करेंगे।

कर्मचारियों को जरूरी सामान

मिंत्रा के सीईओ अमर नागरम ने कहा, इस साल सेल में फैशन एसेंशियल, वीमेनस एथनिक वियर, किड्स वियर, एक्टिव-स्पोर्ट्स वियर और ब्यूटी व पर्सनल केयर की कैटेगरी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अनलॉक 1.0 का फेज चल रहा है ऐसे में बिक्री बढ़ने की भी उम्मीद है। लॉकडाउन शुरू होने के बाद भी कई प्रवासी कामगारों ने शहरों को छोड़ दिया। कंपनी ने अपने अधिकांश कर्मचारियों को जरूरी सामान मुहैया कराकर उन्हें रखा। कंपनी ने बिक्री के माध्यम से कर्मचारियों को काम सुनिश्चित करने के लिए वर्चुअल वार रूम बनाए हैं। इसने एक सेंट्रल बोर्ड रूम स्थापित किया है, जहां लीडरशिप, रेवेन्यू, मार्केटिंग बिजनेस, टेक और प्रोडक्ट टीमों में से कोई भी अपनी समस्या बता सकता है।

यह पढ़ें...पेशाब से बनेगा पानी: 100 प्रतिशत होगा शुद्ध, पी सकेंगे आप

20,000 प्रति मिनट ऑर्डर

इस सेल के दौरान मिंत्रा की टीम 20,000 प्रति मिनट ऑर्डर लेंगी। हम लोग इरॉज (EORS) के 12वें एडिशन के दौरान 30 से ज्यादा लोगों के खरीदारी करने की उम्मीद कर रहे हैं। इसके अलावा 15,000 किराना पार्टनर 300 शहरों में 75 फीसदी प्रोडक्ट्स की डिलिवरी करेंगे।इस प्लेटफॉर्म पर 3,500 से अधिक भारतीय हैंडलूम प्रोडक्ट्स, 400 से अधिक ब्रांड्स को प्रोत्साहन दे रहे हैं।



suman

suman

Next Story