×

DA Hike: केंद्र कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

DA Hike:1 जुलाई 2023 से लागू की गई नई दरों के मुताबिक, 3500 रूपये प्रतिमाह के बेसिक वेतन पर डीए दर बढ़ाकर 701.9 फीसदी कर दी गई है, जो न्यूनतम 15428 रूपये तय की गई है।

Krishna Chaudhary
Published on: 15 July 2023 1:57 PM IST
DA Hike: केंद्र कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता
X
DA Hike (photo: social media )

DA Hike: महंगाई ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। महंगाई के मुकाबले जिनकी कमाई नहीं बढ पा रही है, वे खासे परेशान हैं। लोगों के लिए भविष्य के लिए सेविंग करना मुश्किल हो रहा है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के सिलेंजर और खाने-पीने की चीजें समेत रोजमर्रा के तमाम चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। इस आफत में आम लोगों के लिए राहत भले ही कहीं से न आई हो लेकिन केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों पर राहत की बौछार जरूर कर दी है।

केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (डीए) में इजाफे का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लगातार बढ़ रही महंगाई को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। केंद्र के इस घोषणा से सेंट्रल पब्लिक एंटरप्राइजेज (CPEs) के कर्मचारी लाभान्वित होंगे। कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में इजाफे का लाभ इसी महीने यानी जुलाई की पहली तारीख से मिलना शुरू हो जाएगा।

डीए की नई बढ़ी हुई दरें

सार्वजनिक उद्यम विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, डीए की नई बढ़ी हुई दरें सीपीएसई के उन अधिकारियों पर लागू होंगी जो बोर्ड स्तर के पदों पर हैं। 1 जुलाई 2023 से लागू की गई नई दरों के मुताबिक, 3500 रूपये प्रतिमाह के बेसिक वेतन पर डीए दर बढ़ाकर 701.9 फीसदी कर दी गई है, जो न्यूनतम 15428 रूपये तय की गई है।

3500 रूपये से अधिक और 6500 रूपये तक बेसिक वेतन पर डीए दरें 526.4 फीसदी लागू की गई हैं, जो कम से कम 24,567 रूपये होगी। इसके अलावा 6500 से अधिक और 9500 रूपये तक की बेसिक पे पाने वाले कर्मचारियों के लिए डीए 421.1 फीसदी होगी, जो न्यूनतम 34216 रूपये होगा। इसके अलावा 9500 से ऊपर बेसिक पे वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 351 फीसदी होगा, जो मिनिमम 40,005 रूपये बनता है।

बता दें कि केंद्र सरकार के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी शनिवार को अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान कर दिया है। जिससे प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। एमपी में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव का बिगुल भी बजना है।

Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story