×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फिर लगा तगड़ा झटका: महंगी हुई हवाई यात्रा, जानें कितना बढ़ा किराया

देश में डोमेस्टिक फ्लाइट्स का किराया 30 फीसदी तक बढ़ाया गया है। अब आपको हवाई यात्रा करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। बता दें कि एयरलाइंस के न्यूनतम किराए में दस फीसदी और अधिकतम किराए में 30 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया गया है।

Shreya
Published on: 18 March 2021 1:15 PM IST
फिर लगा तगड़ा झटका: महंगी हुई हवाई यात्रा, जानें कितना बढ़ा किराया
X
फिर लगा तगड़ा झटका: महंगी हुई हवाई यात्रा, जानें कितना बढ़ा किराया

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जोरो शोर से चलाया जा रहा है। टीकाकरण करने की रफ्तार भी काफी तेजी से बढ़ रही है। वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ने के साथ ही यात्रा भी अब सामान्य स्तर पर आती जा रही है। इस बीच यात्रियों को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, घरेलू विमानों का किराया (Domestic Airfare) बढ़ा दिया गया है।

फ्लाइट्स का किराया 30 फीसदी तक बढ़ा

देश में डोमेस्टिक फ्लाइट्स का किराया 30 फीसदी तक बढ़ाया गया है। अब आपको हवाई यात्रा करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। बता दें कि एयरलाइंस के न्यूनतम किराए में दस फीसदी और अधिकतम किराए में 30 प्रतिशत तक का इजाफा कर दिया गया है।

नए प्राइस बैंड के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई रूट पर इकॉनोमी क्लास में सफर करने के लिए किराया 3,900-13 हजार रुपये तक होगा। जो कि पहले 3,500 से दस हजार रुपये के रेंज में था। हालांकि इसमें एयरपोर्ट का यूजर डेवलपमेंट फीस, यात्री सुरक्षा शुल्क और जीएसटी शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें: LIC Strike: बैंक के बाद बीमा कर्मचारियों ने भी बंद किया कामकाज, हड़ताल पर बैठे

सात कैटेगरी में बांटा गया विमानों को

आपको बता दें कि उड्डयन मंत्रालय की ओर से बीते साल मई में घरेलू विमानों को सात कैटेगरी में बांटा गया था। इसके तहत 40 मिनट, 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट, 120-150 मिनट, 150-180 मिनट और 180-210 मिनट की यात्रा के आधार पर किराए तय किए गए थे। तो चलिए आपको बताते हैं कि कितनी है टिकट की कीमत-

AIRFARE (सांकेतिक फोटो- सोशल मीडिया)

जानें कितना बढ़ा किराया

40 मिनट की अवधि-

अब इस अवधि के लिए टिकट की कीमत 2200 से 7800 रुपये तक कर दी गई है। इसमें दिल्ली से चंडीगढ़, गोवा से मुंबई, मंगलूरू से बंगलूरू और श्रीनगर से जम्मू जाने वाली उड़ानों को शामिल किया गया है।

40-60 मिनट उड़ान की अवधि-

अब टिकट का किराया बढ़ाकर 2800 से 9800 रुपये तक कर दिया गया है। जो कि पहले 2500-7500 रुपये तक था। हमदाबाद से भोपाल, लेह से दिल्ली, हैदराबाद से मुंबई और दिल्ली से श्रीनगर जैसी उड़ानें इस लिस्ट में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के नए रेट: बढ़ती कीमतों को लेकर हुआ ये फैसला, जानें 1 लीटर तेल का दाम

एक घंटे से 90 मिनट की यात्रा-

इस लिस्ट में बंगलूरू से मुंबई, कोलकाता से लखनऊ, पटना से दिल्ली और चेन्नई से कोलकाता जाने वाली उड़ानों को शामिल किया गया है। इस रूट पर यात्रा करने के लिए आपको 3300 से 11700 रुपये किराया देना होगा। जो कि पहले तीन से नौ हजार रुपये तक था।

90-120 मिनट उड़ान की अवधि-

इसमें दिल्ली से मुंबई, चेन्नई से मुंबई, पोर्ट ब्लेयर से चेन्नई और जयपुर से वाराणसी वाली उड़ाने हैं। इसके लिए टिकट की कीमत बढ़ाकर 3900 से 13 हजार रुपये कर दी गई है।

120-150 मिनट की यात्रा-

अब टिकट की कीमत पांच हजार से 16,900 रुपये तक हो चुकी है। इस लिस्ट में दिल्ली से बंगलूरू, जयपुर से बंगलूरू, गुवाहाटी से दिल्ली और गोवा से दिल्ली जैसी उड़ानें शामिल हैं।

150-180 मिनट उड़ान की अवधि-

इस सूची में मुंबई से गुवाहाटी, मुंबई से श्रीनगर, दिल्ली से कोच्चि और चेन्नई से गुवाहाटी जाने वाली उड़ानें शामिल हैं। जिसके लिए टिकट का किराया 6100 से 20,400 रुपये तक कर दिया गया है।

180-210 मिनट यात्रा-

अब टिकट की कीमत बढ़कर 7200 से 24,200 रुपये तक हो गई है। इस श्रेणी में कोयंबटूर से दिल्ली, दिल्ली से तिरुवनंतपुरम, दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर की उड़ानों को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, कर्मचारियों को मिला होली तोहफा, हुई ये घोषणा

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story