×

करोड़ों का बड़ा बिज़नेस: दिवाली में हुआ भारी उछाल, कोरोना में बढ़ी बाजार की रौनक

सबसे अहम बात तो ये है कि इस बार 40 हज़ार करोड़ रुपये के चीन के बने सामान का बॉयकट भी किया गया है। पीएम मोदी के 'लोकल पर वोकल' एवं 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' का सपोर्ट किया।

Newstrack
Published on: 15 Nov 2020 4:10 PM IST
करोड़ों का बड़ा बिज़नेस: दिवाली में हुआ भारी उछाल, कोरोना में बढ़ी बाजार की रौनक
X
करोड़ों का बड़ा बिज़नेस: दिवाली में हुआ भारी उछाल, कोरोना में बढ़ी बाजार की रौनक (Photo by social media)

नई दिल्ली: इस बार कोरोनाकाल की वजह से बाजार में सबको लगा था कि कम खरीदारी होगी, लेकिन ऐसे बिल्कुल नहीं हुआ इस बार भी लोगो ने जम कर कह्रिदारी की। वहीं कस्टमर्स के लिए दुकानदारों के लिए भी सैकड़ों वैराइटी का समान मंगवाया था। देशभर के व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की मानें तो इस बार दिवाली पर 72 हज़ार करोड़ रुपये का बिज़नेस हुआ है।

ये भी पढ़ें:भीषण हादसे में कार के उड़ गये परखच्चे, यहां आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत

सबसे अहम बात तो ये है कि इस बार 40 हज़ार करोड़ रुपये के चीन के बने सामान का बॉयकट भी किया गया है। पीएम मोदी के 'लोकल पर वोकल' एवं 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' का सपोर्ट किया। जिसे देखकर अब कहा जा सकता है कि कोरोना की वजह से 8 महीने से जो बाजार सूखा था जो अब खत्म हो चूका है।

देशभर में बाज़ारों में बिका ये सामान

वहीं कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि, ''रिटेल व्यापार के विभिन्न वर्गों जिसमें खासतौर पर भारत में बने एफएमसीजी उत्पाद, उपभोक्ता वस्तुएं, खिलौने, बिजली के उपकरण और सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रसोई के सामान, उपहार की वस्तुएं, मिठाई-नमकीन, घर का सामान, टेपेस्ट्री, बर्तन, सोना-चांदी, जूते, घड़ियां, फर्नीचर, कपड़े, कपड़ा, घर की सजावट का सामान, मिट्टी के दिए सहित दिवाली पूजा का सामान, सजावटी सामान जैसे दीवार की लटकने, हस्तकला की वस्तुएं, वस्त्र, घर द्वार पर लगाने वाले शुभ-लाभ, ओम, देवी लक्ष्मी के चरण आदि अनेक त्योहारी सीजन वस्तुओं की बिक्री बहुत अच्छी रही है।''

Sensex-NIFTY पर कहा ये

उन्होंने आगे कहा कि, ''दिवाली पर महूर्त ट्रेडिंग पर Nifty 12780 पर और Sensex 43, 637।98 पर बंद हुआ। पिछली दिवाली से लेकर इस दिवाली पर सूचकांकों में कोरोना और लॉकडाउन के प्रभाव के बावजूद लगभग 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ। वृहद मोर्चे पर रिकवरी के अच्छे संकेतों और लगातार हो रहे निवेश के जारी रहने के कारण अगली दिवाली तक बाजार 14000 के अंक को भी छू सकता है, ऐसा अनुमान है।''

ये भी पढ़ें:बिहार: नीतीश CM और सुशील मोदी डिप्टी सीएम के तौर पर कल ले सकते हैं शपथ!

20 शहरों में हुए थे सर्वे

प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि ''20 शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, कोलकाता, नागपुर, रायपुर, भुवनेश्वर, रांची, भोपाल, लखनऊ, कानपुर, नोएडा, जम्मू, अहमदाबाद, सूरत, कोचीन, जयपुर, चंडीगढ़ को कैट "वितरण शहर" मानता है और इसीलिए विभिन्न विषयों पर नियमित सर्वेक्षण कराता है।''

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story