×

गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा: फिर लगा झटका, जानें आपके शहर का नया LPG रेट

1 मार्च से घरेलू गैंस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। सिंलेडरो में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अब बढ़कर 794 रुपये से 819 रुपये हो गए हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 1 March 2021 10:21 AM IST
गैस सिलेंडर 25 रुपये महंगा: फिर लगा झटका, जानें आपके शहर का नया LPG रेट
X
वैसे तो हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस की कीमत में बदलाव होता है, हालांकि पिछले छह महीनों से रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ।

नई दिल्ली: आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ते दामों के बीच एक मार्च यानी आज से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर आज से 25 रूपये महंगा हो गया है। इसके साथ अब 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए। अब सिलेंडर के नये रेट 794 रुपये से 819 रुपये तक हो गए हैं।

गैस सिलेंडर फिर महंगा

1 मार्च से घरेलू गैंस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। सिंलेडरो में 25 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अब बढ़कर 794 रुपये से 819 रुपये हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले 25 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

ये भी पढ़े-आज से बड़ा बदलावः आम आदमी पर सीधा असर, जानें होगा फायदा या नुकसान

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सोमवार को फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई। महज तीन दिन पहले कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। हफ्ते भर के भीतर दो बार LPG cylinder की कीमत में इजाफा हुआ है।

Gas Cylinder

इन चार महानगरों में LPG गैस सिलेंडर के दाम

दिल्ली में नई कीमत 819 रुपए

मुंबई में नई कीमत 819 रुपए

कोलकाता में 845.50 रुपए

चेन्नई में 835 रुपए हो गई है।

कॉमर्शियल गैस के दाम

19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 90.50 रुपए का उछाल आया है। कोलकाता में कॉमर्शिय गैस सिलेंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया गया है। जिसके बाद कोलकाता में सिलेंडर का नया रेट 1681.50 रुपये हो गया। उसी तरह मुंबई का रेट अब 1563.50 रुपए प्रति सिलिंडर हो गया है। चेन्नई में 1730.5 रुपए और दिल्ली में इस सिलिंडर की कीमत 1614 रुपए हो गई है।

gas

ये भी पढ़ेँ- आज से 100 रुपए लीटर बिकेगा दूध? किसान मोर्चा ने बताया सच, आप हो जाएंगे हैरान

1 दिसंबर से अब तक कितने बढ़े गैस के दाम

भले ही जनवरी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया था, लेकिन बावजूद इसके दिसंबर से अबतक दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर 225 रुपये महंगा हुआ है। दिसंबर को एलपीजी गैस की कीमत 594 रुपये थी जो बढ़कर आज 819 रुपए हो गई।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story