×

आज से 100 रुपए लीटर बिकेगा दूध? किसान मोर्चा ने बताया सच, आप हो जाएंगे हैरान

संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने बयान में कहा कि हमारी तरफ से दूध न बेचने या 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से इसकी कीमत बढ़ाने का कोई आह्वान नहीं हुआ है।

Dharmendra kumar
Published on: 1 March 2021 9:24 AM IST
आज से 100 रुपए लीटर बिकेगा दूध? किसान मोर्चा ने बताया सच, आप हो जाएंगे हैरान
X
संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने बयान में कहा कि हमारी तरफ से दूध न बेचने या 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से इसकी कीमत बढ़ाने का कोई आह्वान नहीं हुआ है।

नई दिल्ली: केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर करीब तीन महीने से किसानों का आंदोलन चल रहा है। एक खबर सामने आई कि किसान एक मार्च से 100 रुपए किलो दूध बेचेंगे। अब संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी किया है। किसान मोर्चा ने कहा कि उसने किसानों से एक से पांच मार्च के बीच दूध नहीं बेचने और बाद में दाम बढ़ाने जैसी कोई अपील नहीं की है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने बयान में कहा कि हमारी तरफ से दूध न बेचने या 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से इसकी कीमत बढ़ाने का कोई आह्वान नहीं हुआ है।

सोशल मीडिया पर हुआ मैसेज

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि उनके नाम पर सोशल मीडिया पर गलत वीडियो, मैसेज वायरल किया जा रहा है। इसमें दूध का दाम बढ़ाने की बात कही जा रही है।

किसानों ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर संयुक्त किसान मोर्चा के नाम पर वायरल हो रहे ऐसे किसी मैसेज और वीडियो पर विश्वास नहीं करें।

Milk

ये भी पढ़ें...मोदी को पहला डोजः जानें कौन सी वैक्सीन लगवाई, है कितनी असरदार

किसानों मोर्चा ने दी सफाई

किसान मोर्चा की तरफ से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर मोर्चा के नाम से एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसके बाद यह सफाई दी गई है। किसान मोर्चा का कहना है कि किसानों को ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

ये भी पढ़ें...इन राज्यों में बारिश का अलर्ट: जमकर बरसेंगे बादल, 120 सालों में दूसरी बार हुआ ऐसा

दरअसल सोशल मीडिया पर एक मैसेज खूब वायरल हुआ था जिसमें कहा गया था कि जब पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर पहुंच सकते हैं तो दूध की कीमत 100 रुपये लीटर क्यों नहीं हो सकती? मैसेज में दावा किया गया था कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने दूध के दाम को बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब संयुक्त किसान मोर्चा ने इस वायरल मैसेज को सिर्फ अफवाह बताया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story