TRENDING TAGS :
8400 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में भी भारी गिरावट, जानिए नया रेट
सोने की कीमत में पिछले उच्च स्तर की तुलना में काफी ज्यादा गिरावट हुई। पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने की कीमत में पिछला उच्च स्तर सात अगस्त 2020 को दर्ज किया गया था।
नई दिल्ली: सोना खरदीने वालों के लिए अच्छी खबर है। सोने की कीम में भारी गिरावट हुई है। शुक्रवार को 5 फरवरी, 2021 वायदा के सोने की कीमत एमसीएक्स एक्सचेंज पर 519 रुपये की भारी गिरावट के साथ 48,702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इसके साथ ही पांच अप्रैल, 2021 के सोने की वायदा कीमत में बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर 514 रुपये की गिरावट हुई। इस गिरावट के साथ सोने की कीम 48,715 रुपये प्रति तक पहुंच गई।
सोने के दाम में भारी गिवाट
पिछले हफ्ते सोने की कीमत में भारी गिरावट हुई है। बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 11 जनवरी को एमसीएक्स पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने का भाव 48,786 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था।
तो वहीं बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को पांच मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत में एमसीएक्स पर 1919 रुपये भारी गिरावट हुई थी। इसके बाद चांदी कीमत 64,764 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। चांदी का दाम पिछले हफ्ते कारोबारी दिन सोमवार, 11 जनवरी को एमसीएक्स पर 63,603 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था। इससे पिछले सत्र में यह 64,231 रुपये प्रति किलोग्राम पर तक पहुंचकर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें...जल्दी हटाईये इसे: लोन देने वाले 453 ऐप्स को गूगल ने किया बैन, RBI ने दी चेतावनी
8400 रुपये सस्ता हुआ सोना
सोने की कीमत में पिछले उच्च स्तर की तुलना में काफी ज्यादा गिरावट हुई। पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने की कीमत में पिछला उच्च स्तर सात अगस्त 2020 को दर्ज किया गया था। इस सत्र में फरवरी, 2021 वायदा का सोना 57,100 रुपये प्रति दस ग्राम की कीमत पर बंद हुआ था। अगर मौजूद कीमत से तुलना की जाए, तो इस सोने की कीमत अपने पिछले उच्च स्तर की तुलना में 8,398 रुपये गिर चुका है।
ये भी पढ़ें...Labor Welfare Fund: केवल 25 में पाए लाखों का मुनाफा, यहां देखें पूरी जानकारी
चादी की कीमत भी पिछले उच्च स्तर से काफी नीचे पहुंच गई है। चांदी की कीमत पिछले पांच महीने में 14,383 रुपये गिर चुकी है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।