×

11000 रुपये सस्ता सोना: चांदी के भी गिरे दाम, शादी-ब्याह के लिए कर लें खरीदारी

सोने की कीमतों के बारे में कहा जाय तो रिकॉर्ड लेवल से अबतक सोने की कीमतों में 11000 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, चांदी भी करीब 11 हजार रुपये सस्ती हो गई है। आपको बता दें सोने के भाव 11 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं।

Newstrack
Published on: 16 March 2021 12:51 PM IST
11000 रुपये सस्ता सोना: चांदी के भी गिरे दाम, शादी-ब्याह के लिए कर लें खरीदारी
X
11000 रुपये सस्ता सोना: चांदी के भी गिरे दाम, शादी-ब्याह के लिए कर लें खरीदारी

नई दिल्ली: भारत में त्यौहारों का सीजन है ऐसे में सोने (gold) की कीमतों में भारी कमी हुई है। दूसरी तरफ कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में सोने-चांदी में कारोबार शुरु हो गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गोल्ड 44,930 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि चांदी 0.2 फीसदी लुढ़ककर 67,510 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। वहीं, पिछले कारोबार सत्र में Gold 0.35 फीसदी और चांदी 1.3 फीसदी चढ़ा था।

सोने की कीमतों में 11000 रुपये की गिरावट

जहां तक सोने की कीमतों के बारे में कहा जाय तो रिकॉर्ड लेवल से अबतक सोने की कीमतों में 11000 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, चांदी भी करीब 11 हजार रुपये सस्ती हो गई है। आपको बता दें सोने के भाव 11 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं। अगस्त में गोल्ड 56,200 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर ट्रेड कर रहा था। अगर सिर्फ इस साल की बात करें तो सोना करीब 6 हजार रुपये तक गिर चुका है।

gold price-2

यहां जानें महानगरों में 24 कैरेट सोने की कीमत

24 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो आज राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम की कीमत 48160 रुपये है। इसके अलावा चेन्नई में 46120 रुपये, मुंबई में 44,830 और कोलकाता में 46940 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

ये भी देखें: बिकरु कांड: BJP MLC ने CM योगी को लिखा पत्र, पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप

वैश्विक बाजारों में गोल्ड-सिल्वर का दाम

वैश्विक बाजारों में, अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीति की बैठक के नतीजे के नतीजे से पहले सोने की कीमतें आज 1,732.32 डॉलर प्रति औंस थीं। वहीं चांदी का कारोबार 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 26.20 डॉलर के स्तर पर हो रहा था।

silver price

आने वाले महीनों में कीमतों में आएगी तेजी

भारत में शादी-ब्याह के सीजन के चलते होने वाली खरीदारी से अब सोना-चांदी की कीमतों को समर्थन मिलेगा। इससे अगर मौजूदा कीमतों पर गोल्ड में निवेश किया जाए तो ये लंबी अवधि में बड़ा मुनाफा दे सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि 2021 में गोल्ड की कीमतें निश्चित तौर पर बढ़ेंगी। अनुमान है कि सोने की कीमतें इस साल 63,000 रुपये के स्तर को पार कर जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो निवेशकों को तगड़ा मुनाफा मिलना तय है।

ये भी देखें: ये म्यूजिक डायरेक्टर नहीं चाहते कोई नाम के साथ बुलाए ‘खान’, जानें ऐसा क्यों

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story