बिकरु कांड: BJP MLC ने CM योगी को लिखा पत्र, पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप

उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को मिलकर शिकायत पत्र सौंपा है। बीजेपी एमएलसी ने आरोप लगाया है कि पुलिस पैसों के लिए वेवजह प्रताड़ित कर रही है। अब इस मामले में सीएम योगी ने आश्वावस्त किया है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को गलत नहीं फंसाया जाएगा।

Newstrack
Published on: 16 March 2021 7:17 AM GMT
बिकरु कांड: BJP MLC ने CM योगी को लिखा पत्र, पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप
X
उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को मिलकर शिकायत पत्र सौंपा है। बीजेपी एमएलसी ने आरोप लगाया है कि पुलिस पैसों के लिए वेवजह प्रताड़ित कर रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिकरु कांड को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। अब इस मामले में बीजेपी के विधान परिषद सदस्य(एमएलसी) उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने एनकाउंटर में मारे गए बिकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को मिलकर शिकायत पत्र सौंपा है। बीजेपी एमएलसी ने आरोप लगाया है कि पुलिस पैसों के लिए वेवजह प्रताड़ित कर रही है। अब इस मामले में सीएम योगी ने आश्वावस्त किया है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को गलत नहीं फंसाया जाएगा।

अखिल भारतीय ब्राह्मणोंत्थान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उमेश द्विवेदी

दरअसल बीजेपी एमएलसी उमेश द्विवेदी अखिल भारतीय ब्राह्मणोंत्थान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वह अक्सर ब्राह्मण उत्पीड़न को लेकर आवाज उठाते रहते हैं जिसकी वजह से वह चर्चा में रहते हैं।

ये भी पढ़ें...यूपी के अफसरों पर एक्शन, सरकारी फोन न उठाने पर भड़के सीएम योगी, मांगा जवाब

उमेश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को मिलकर शिकायत पत्र सौंपा है। बीजेपी एमएलसी ने आरोप लगाया है कि पुलिस पैसों के लिए वेवजह प्रताड़ित कर रही है।

उमेश द्विवेदी ने पत्र में कहा है कि अंजली दुबे ने प्रार्थनापत्र दिया है, जो इस पत्र के साथ संलग्न है, उस का अवलोकन करने का कष्ट करें। जो बिकरु कांड के बाद निर्दोष पति-पत्नी पर पुलिस द्वारा अनर्गल लगाए गए मुकदमे को समाप्त करने के संबंध में है।

'फर्जी मुकदमे के आधार पर फंसाया जा रहा'

इनका व इनके पति दीप प्रकाश दुबे उर्फ दीपक को चर्चित बिकरु, कानपुर कांड में फर्जी मुकदमे के आधार पर फंसाया जा रहा है। पुलिस द्वारा इनके परिवार के प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे इन्हें मानसिक क्षति हो रही है। इनके दो पुत्र हैं, जिनका पालन-पोषण करने में इन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें...CM योगी का सख्त एक्शन: IAS अधिकारी-कमिश्नर को नोटिस, 3 दिन की मोहलत

अत: आपसे अनुरोध है कि अंजली दुबे व इनके पति पर लगे मुकदमों की उच्च स्तरीय विवेचना कराकर मुकदमा समाप्त कराने के लिए संबंधितों को निर्देशित करने का कष्ट करें। दीप प्रकाश दुबे विकास दुबे का भाई है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story