TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गोल्ड की दुकानें खुली: मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, इतना सस्ता हुआ सोना

कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुए वित्तीय संकट या ऐसे समय बाजार में जब उथल-पुथल सबसे ज्यादा दिखाई देती है, उस दौरान गोल्ड में निवेश करना सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है क्योंकि इसमें जोखिम कम और रिटर्न अच्छा होता है। पिछले एक साल में गोल्ड पर 40 फीसदी का रिटर्न मिला है।

SK Gautam
Published on: 6 Jun 2020 2:50 PM IST
गोल्ड की दुकानें खुली: मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, इतना सस्ता हुआ सोना
X

नई दिल्ली: लॉक डाउन के कारण पिछले 70 दिन से बाज़ार बंद होने के कारण सोने की खरीद-फरोख्त भी रुक गई थी। अब लॉक डाउन खत्म होने और अन लॉक चालू होने से बाज़ार खुलने लगे हैं। जिसमें अब ज्वेलरी शॉप्स (Gold Jewelry Shop) अब खुलने लगी है। कोरोना की वजह से बदले माहौल में ज्वेलर्स ने भी कई चीज़ों में बदलाव किया है।

10 ग्राम सोने का भाव 20 रुपये कम होकर 47,268 रुपये

इस बदलाव में, आप सोने की ज्वेलरी खरीदने जाएंगे तो आपको इस बार बिल्कुल नई चीज़ें मिलेंगी। बता दें कि अब पिछले दो दिन में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 20 रुपये कम होकर 47,268 रुपये हो गया है। गुरुवार को दिल्ली में 10 ग्राम सोने (Gold Price) के भाव में 274 रुपये की गिरावट आई, जिसके बाद यह 47,185 रुपये के स्तर पर लुढ़क गया है। इसके पहले दिन यानी बुधवार को पीली धातु का भाव 47,459 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।

यहां जाने ज्वेलर्स की दुकान में क्या-क्या हुए बदलाव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सिफ कोरोना हॉट स्पॉट को छोड़कर देश की राजधानी दिल्ली के और इलाके को खोला जायेगा। जिसमें अब ज्वेलरी की दुकानें खुलने लगी है। अब यहां आने वाले ग्राहकों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही, मास्क और ग्लव्स पहन कर शोरुम में एंट्री ज़रूरी कर दी गई है। स्टाफ और ग्राहकों के लिए सोशल डिस्टनसिंग अपनाई जा रही है।

ये भी देखें: फिल्मी दुनिया के पहले ‘आफ-स्क्रीन सुपरस्टार’ बने सोनू सूद

दूकान की एंट्री गेट पर सेंनेटाइजेशन की व्यवस्था

एंट्री गेट पर सेंनेटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई है। ज्वेलरी को सेनेटाइज करने का नया तरीका अपनाया जा रहा है। ज्वेलरी में UV रेज़ के ज़रिए संक्रमण के खतरे को कम किया जा रहा है। ग्राहक के ज्वेलरी छूने के बाद UV बॉक्स में डाली जाती है। ज्वेलर्स का का कहना है कि UV किरणों से क्वालिटी पर कोई असर नहीं होता है।

ज्वेलर्स दे रहा है डिस्काउंट, क्योंकि डिमांड में आई जोरदार गिरावट

गोल्ड बॉन्ड में बढ़ा लोगों को रुझान- वित्तीय संकट या ऐसे समय बाजार में जब उथल-पुथल सबसे ज्यादा दिखाई देती है, उस दौरान गोल्ड में निवेश करना सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है क्योंकि इसमें जोखिम कम और रिटर्न अच्छा होता है। पिछले एक साल में गोल्ड पर 40 फीसदी का रिटर्न मिला है।

ये भी देखें: मोदी का खास विमान: इन हथियारों से है लैस, बड़ी-बड़ी मिसाइल भी फेल इसके आगे

गोल्ड बॉन्ड में बढ़ा लोगों को रुझान

कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुए वित्तीय संकट या ऐसे समय बाजार में जब उथल-पुथल सबसे ज्यादा दिखाई देती है, उस दौरान गोल्ड में निवेश करना सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है क्योंकि इसमें जोखिम कम और रिटर्न अच्छा होता है। पिछले एक साल में गोल्ड पर 40 फीसदी का रिटर्न मिला है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 के पहले तिमाही के दौरान गोल्ड में जबरदस्त इन्वेस्टमेंट डिमांड देखने को मिली है। इस रिपोर्ट में कहा गया, 'साल-दर-साल के आधार पर इस दौरान गोल्ड डिमांड 80 फीसदी बढ़करर 539.6 टन रहा।'

ये भी देखें: ’कुर्सियों पर बैठते हो ! आग तो तुम्हारी कुर्सियों के नीचे सुलग रही है‘

आर्थिक प्रभाव को लेकर अनिश्चितता

कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक प्रभाव को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, ऑर्गेनाइजेशनन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट, मूडीज और विश्व बैंक जैसी संस्थाओं ने वैश्विक ग्रोथ के अनुमान में भारी कमी किया है। यही कारण है कि गोल्ड में निवेश करने को सबसे सुरक्षित विकल्प माना जा रहा है।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story