×

सोना 4000 सस्ता: Gold-Silver के दाम में भारी गिरावट, जल्द खरीदें

लगातार चौथे दिन की तेजी के बाद शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। 99.9 फीसदी वाले 10 ग्राम सोने के दाम 52,643 रुपये से गिरकर 52,452 रुपये पर आ गए।

Newstrack
Published on: 12 Sept 2020 3:53 PM IST
सोना 4000 सस्ता: Gold-Silver के दाम में भारी गिरावट, जल्द खरीदें
X
सोना 4000 सस्ता: Gold-Silver के दाम में भारी गिरावट, जल्द खरीदें

नई दिल्ली: कोरोना के चलते दुनिया की अर्थव्यवस्था को धक्का लगा है। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका और यूरोपीय देशों में आर्थिक रिकवरी के संकेत मिलने लगे हैं जिसके कारण सोने की कीमतों पर दबाव जारी है। शुक्रवार को कॉमैक्स पर सोने कीमतें 1 फीसदी से ज्यादा गिर गई। एक रिपोर्त्ब के मुताबिक, ये गिरकर 1941 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। इस पर दुनियाभर की बड़ी रेटिंग एजेंसियों का मानना है कि अगले साल की शुरुआत तक सोने में अब बड़ी तेजी संभावना नज़र नहीं आ रही है।

सोने के दाम में 1600 डॉलर प्रति औंस गिरावट का अनुमान

सिटी ग्रुप की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सोने (Gold Price Today) में यहां तेजी की संभावना 30 फीसदी है। वहीं, गिरावट आने की संभवना 20 फीसदी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर तेजी आती है तो सोने की कीमतें 2275 डॉलर प्रति औंस के भाव तक पहुंच सकती है। वहीं, गिरावट आने पर इनके 1600 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक गिरने का अनुमान है।

gold price-3

ये भी देखें: बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां: ज्यादा उम्र में बनीं मां, ऐसे इंजॉय किया ये समय

घरेलू बाजार में सोने का दाम 52 हजार रुपये प्रति दस ग्राम

अगर घरेलू बाजार में देखें तो सोने की कीमतें लगातार गिर रही है। इसके पीछे मुख्य कारण रुपये की मज़बूती को बताया जा रहा है। 10 अगस्त को सोने के दाम 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए थे। वहीं, अब घरेलू बाजार में ये गिरकर 52 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए है।

gold price-4

ये भी देखें: भारत से हारा चीन: सेना के आगे टेकने पड़े घुटने, सभी भारतीयों को लौटाया

चांदी की कीमतों में 990 रुपये की गिरावट

लगातार चौथे दिन की तेजी के बाद शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। 99.9 फीसदी वाले 10 ग्राम सोने के दाम 52,643 रुपये से गिरकर 52,452 रुपये पर आ गए। इस दौरान कीमतों में 191 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई। शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी के दाम 70,431 रुपये प्रति किलो ग्राम से गिरकर 69,950 रुपये प्रति किलो ग्राम पर आ गए। इस दौरान कीमतों में 990 रुपये की गिरावट आई है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story