×

Income Tax: कैश में करते है ज़मीन का लेंन देंन, भरना होगा इनकम टैक्स का जुर्माना जानिए क्या है नियम

Income Tax: ज़मीन ख़रीदने के बाद कैश में करते है पेमेंट टी हो जाए सावधान। ज़मीन लेने के बदले पूरा कैश पेमेंट करने पर भरना पड़ेगा जुर्माना। जुर्माने से बचने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करे।

Vertika Sonakia
Published on: 30 May 2023 3:59 AM IST
Income Tax: कैश में करते है ज़मीन का लेंन देंन, भरना होगा इनकम टैक्स का जुर्माना जानिए क्या है नियम
X
इनकम टैक्स गाइडलिनेस (फोटो: सोशल मीडिया)

Income Tax: अगर आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने या फिर बेचने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। प्रॉपर्टी डील करने से पहले आपको पैसों के लेनदेन से जुड़े नियम पता होने चाहिए नहीं तो आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है।

प्रॉपर्टी लेने के बदले कैश ट्रांजेक्शन

कई बार प्रॉपर्टी की खरीद बिक्री के लिए कैश में ट्रांजेक्शन का ऑफर किया जाता है और सामने वाली पार्टी भी इसे मान लेती है, लेकिन आपको बता दें कि कैश में आप कुछ हद तक ही लेनदेन कर सकते हैं। आज हम आपको यहीं बताने जा रहे हैं कि आप कैश में किस सीमा तक प्रॉपर्टी की डील कर सकते हैं और अगर आप इस नियम का उल्लंघन करते है तो आपको कौन-कौन सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कैश में प्रॉपर्टी ख़रीदने के बदले नियम आयकर अधिनियम की धारा 269SS, 269T, 271D और, 271E में साल 2015 में सरकार ने कुछ बदलाव किए थे जिसके बाद आप केवल 19,999 रुपये तक का कैश ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इस नियम का पालन नहीं करने पर आपके पास आयकर विभाग का नोटिस आ सकता है।

पूरा कैश जमा करने पर भरना होगा जुर्माना

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपने कोई जमीन 1 लाख रुपये में बेची जिसकी पेमेंट आपने कैश में ली। इसके बाद आपको इनकम टैक्स की धारा 269SS के तहत ये सारा पैसा यानी 100 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर इनकम टैक्स के पास चला जाएगा। धारा 269T के तहत फिर से लग सकता जुर्माना इनकम टैक्स की धारा 269T के तहत अगर आपकी डील कैंसल हो गई और सामने वाली पार्टी ने आपसे पेमेंट वापस कैश में मांग तो ऐसी स्थिति में भी आप सिर्फ 20 हजार रुपये तक ही कैश में पेमेंट लौटा पाएंगे। इससे ज्यादा की रकम कैश में लौटाने पर धारा 269SS के तहत सारा पैसा फिर से आपको पेनल्टी देना होगा।

आयकर विभाग को कैसे मिलेगी खबर? बिल्कुल सही सवाल आपके मन में चल रहा है कि अगर कैश में लेनदेन हो रहा है तो इनकम टैक्स को कैसे इसकी खबर मिलेगी। ज़मीन की रजिस्टरी करवाने पर इनकम टैक्स को पता चल जाएगा की लेंन देन कैश में हुआ है या अकाउंट में। कैश लेनदेन पर आयकर विभाग को मिलेगी जानकारी
देश में प्रॉपर्टी खरीदने पर आपको रजिस्ट्री करवानी पड़ती है जिसके बाद ही वो प्रॉपर्टी कानूनी रूप से आपकी होती है। ऐसे में जब आप आपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवाएंगे तो आपके कैश लेनदेन की पूरी जानकारी आयकर विभाग को पता चल जाएगी जिसके बाद आप पर कार्रवाई हो सकती है।

कैसे करें लेनदेन ?
19,999 रुपये से उपर के ट्रांजेक्शन करने के लिए आप चेक या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं । इनकम टैक्स का ये नियम सरकार, सरकारी कंपनी, बैंकिंग कंपनी या केंद्रीय सरकार की तरफ से कुछ चुनिंदा व्यक्ति व संस्थान पर लागू नहीं होता।



Vertika Sonakia

Vertika Sonakia

Next Story