×

इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख नजदीक, घर बैठे ऐसे करें फाइल

कोरोना महामारी की वजह से सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख 3 बार आगे बढ़ा दी थी। इस हिसाब्ब से अब टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 है। टैक्‍सपेयर्स अलर्ट हो जाएं और समय रहते ITR फाइल कर दें। टैक्स रिटर्न में देरी से जुर्माना लगाया जाता है।

Newstrack
Published on: 25 Dec 2020 11:15 AM IST
इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख नजदीक, घर बैठे ऐसे करें फाइल
X
इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख नजदीक, घर बैठे ऐसे करें फाइल

नई दिल्ली: समय पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं होने पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसमें जुर्माने का भी प्रावधान है। इतना ही नहीं आपके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। अगर आपने अभी तक इस इस साल का इनकम टैक्स अभी तक नहीं भरा है तो ये खबर आपके लिए है। आज इसी सिसिले में हम आपको बताएंगे कि इनकम टैक्स कैसे भरना है और इसके लिए अभी आपके पास कितने दिन का समय बचा है।

इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख

मालूम हो कि कोरोना महामारी की वजह से सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख 3 बार आगे बढ़ा दी थी। इस हिसाब्ब से अब टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 है। हालांकि अब ये काफी नजदीक है। इसके लिए टैक्‍सपेयर्स अलर्ट हो जाएं और समय रहते ITR फाइल कर दें। टैक्स रिटर्न में देरी से जुर्माना लगाया जाता है।

ये भी पढ़ें: Gold-Silver Price: फिर बढ़ा सोने-चांदी का दाम, जाने कितना आया भाव में उछाल

टैक्स भरने का तरीका

कोरोना महामारी के चलते इन दिनों अधिकार काम ऑनलाइन होने लगे हैं। टैक्स भी ऑनलाइन भरना बेहद आसान है। सबसे बड़ी बात इसमें कुछ ही मिनट लगते हैं। बस आपके पास इंटरनेट और सही जानकारी होनी चाहिए, लेकिन अक्सर लोग जानकारी के अभाव में ऑनलाइन टैक्स जमा नहीं कर पाते। ऐसे में हम आपको इनकम टैक्स भरने का पूरा प्रॉसेस बता रहे हैं, जिसे फॉलो कर आप आसानी से इस अधूरे काम को पूरा कर सकते हैं।

ITR फाइल करने का पहला तरीका

- सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग के पोर्टल incometaxindiaefiling.gov.in. पर जाना होगा।

- यहां यूजर आईडी (PAN), पासवर्ड, जन्मतिथि और कैप्चा कोड एंटर कर लॉग इन करें।

- ‘e-File’ टैब पर जाएं और Income Tax Return लिंक पर क्लिक करें।

- यहां सबसे पहले ये चुनें की आपको कौन सा ITR फॉर्म भरना है। असेसमेंट ईयर कौन सा है।

- अगर ओरिजिनल रिटर्न भर रहे हैं तो 'Original' टैब पर क्लिक करें।

- अगर रिवाइज्ड रिटर्न भर रहे हैं तो 'Revised Return' पर क्लिक करें।

- इसके बाद Prepare and Submit Online को चुनें फिर Continue को क्लिक करें।

- इसके बाद नए पेज में दी गई सभी डिटेल्स को भरें साथ में सेव करते रहें, क्योंकि सेशन टाइम आउट हुआ तो भरी गई सभी जानकारियां गायब हो जाएंगी।

- इसमें आपको निवेश की सभी डिटेल्स, हेल्थ और जीवन बीमा की जानकारियां भरनी हैं।

- सभी डिटेल्स भरने के बाद अंत में Verification का पेज आएगा, जिसे आप चाहें तो उसी समय वेरिफाई कर दें, नहीं तो 120 दिन के अंदर वेरिफाई कर सकते हैं।

- इसके बाद Previw and submit पर क्लिक करें और ITR को सबमिट करें।

ये भी पढ़ें: RBI का अलर्ट! ऐसे लेन-देन करते समय रहें सावधान, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा खाली



Newstrack

Newstrack

Next Story