×

लगा तगड़ा झटका: नहीं कम हो रहा चीन से तनाव, भारत ने उठाया ये बड़ा कदम

भारत और चीन के बीच सीमा पर लगातार तनाव जारी है। चीन ने पेंगोग त्सो लेक में हजारों सैनिक तैनात कर दिए हैं। वहीं, भारत ने भी चीन को जवाब देने के लिए सेना बढ़ा दी है। भारत सरकार चीन के साथ सीमा के अलावा आर्थिक मोर्चे पर जवाब देने के लिए कदम उठा रही है।

Suman  Mishra
Published on: 13 Aug 2020 8:12 PM IST
लगा तगड़ा झटका: नहीं कम हो रहा चीन से तनाव, भारत ने उठाया ये बड़ा कदम
X
तेल कंपनियों ने चीनी जहाजों और टैंकरों पर लगाई पाबंदी

नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच सीमा पर लगातार तनाव जारी है। चीन ने पेंगोग त्सो लेक में हजारों सैनिक तैनात कर दिए हैं। वहीं, भारत ने भी चीन को जवाब देने के लिए सेना बढ़ा दी है। भारत सरकार चीन के साथ सीमा के अलावा आर्थिक मोर्चे पर जवाब देने के लिए कदम उठा रही है। पहले ही केंद्र सरकार ने 104 ऐप्स बैन और कई टेंडर रद्द कर दिए और चीन को बड़े झटके दिए हैं।

तेल टैंकरों की बुकिंग को बंद

अब सरकार संचालित तेल कंपनियों ने चीनी कंपनियों द्वारा संचालित या उनके मालिकाना हक वाले तेल टैंकरों की बुकिंग को बंद करने का फैसला लिया है। चीन से खराब होते रिश्तों के बीच भारत की बड़ी तेल कंपनियों ने अपने कच्चे और पेट्रोलियम उत्पादों को लाने और ले जाने में चीन के जहाज और चीनी टैंकरों के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है।

यह पढ़ें...नियमित टीकाकरण में शामिल हुई पीसीवी, नौनिहालों को बचाएगी निमोनिया से

थर्ड पार्टी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट

भारतीय तेल कंपनियों का कहना है कि वे चीन के स्वामित्व वाले किसी भी ऑयल टैंकर या शिप का इस्तेमाल भारत में कच्चे तेल आयात करने या भारत से डीजल निर्यात करने के लिए नहीं करेंगे, भले ही उसे किसी थर्ड पार्टी ने ही रजिस्टर क्यों न किया हो। ऐसा करने वाली थर्ड पार्टी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

यह पढ़ें...पागल हुआ पाकिस्तान: चीन से मांग रहा मदद, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

india-china

चीनी जहाजों को बैन

भारतीय तेल कंपनियों ने फैसला किया है कि देश में तेल आयात और निर्यात करने के लिए लगने वाली बोली से चीनी जहाजों को बैन किया जाएगा। इन कंपनियों ने ओपेक देशों के साथ दुनियाभर के ऑयल ट्रेडर्स को साफ शब्दों में कह दिया है कि किसी भी चाइनीज जहाज से भारत तेल नहीं भेजा जाए। हालांकि, तेल कंपनियों के इस कदम से तेल के व्यापार पर किसी तरह का नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि ऑयल टैंकर के बिजनेस में चीनी जहाजों की हिस्सेदारी न के बराबर है। लेकिन तेल कंपनियों के इस कदम से दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में और खटास बढ़ेगी।

यह पढ़ें...कांग्रेस ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ हजरतगंज थाने में दी तहरीर, देखें तस्वीरें

india-china

इस फैसले से तेल कंपनियों के व्यापार पर कोई बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि ऐसे जहाजों में चीनी जहाजों की संख्या बहुत कम है। बता दें कि पिछले महीने भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने चीन के 59 मोबाइल एप्स प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद सरकार ने एक और आदेश जारी करते हुए 47 ऐप और प्रतिबंधित कर दिए थे, जो पहले के 59 ऐप्स के ही लाइट वर्जन थे। इस सूची में टिकटॉक, हेलो और शेयरइट जैसे लोकप्रिय ऐप शामिल थे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story