×

यात्रियों को तगड़ा झटका: रेलवे ने दर्जनों ट्रेनें की रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

कृषि कानूनों को लेकर जारी किसानों के प्रदर्शन का असर रेलवे और यात्रियों पर पड़ रहा है। इस वजह से यात्रियों और रेलवे दोनों को ही काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Shreya
Published on: 2 Dec 2020 10:40 AM IST
यात्रियों को तगड़ा झटका: रेलवे ने दर्जनों ट्रेनें की रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
X
किसानों के प्रदर्शन के चलते कैंसिल हुईं दर्जनों ट्रेनें

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ अभी भी किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है। जिसका असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ा है। किसानों के आंदोलन की वजह से भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आज यानी बुधवार को भी कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। तो ऐसे में अगर आपने कहीं जाने आने का प्लान बनाया है तो उससे पहले ट्रेन का स्टेट जरूर चेक कर लें। कहीं ऐसा ना होग कि रद्द की गई ट्रेनों में आपकी भी ट्रेन शामिल हो। तो चलिए आपको बताते हैं कि रेलवे द्वारा कौन सी ट्रेनें कैंसिल की गई हैं और किन ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।

कैंसिल हुई ट्रेनों की लिस्ट-

ट्रेन नंबर 09613 अजमेर- अमृतसर एक्सप्रेस (दो दिसंबर को रद्द)

09612 अमृतसर- अजमेर स्पेशल ट्रेन (तीन दिसंबर को भी रहेगी कैंसिल)

05211 डिब्रूगढ़- अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (तीन दिसंबर को कैंसिल रहेगी)

05212 अमृतसर- डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन (तीन दिसंबर को कैंसिल रहेगी)

ट्रेन नंबर 04998 / 04997 भटिंडा- वाराणसी- भटिंडा एक्सप्रेस अगले आदेश तक कैंसिल

यह भी पढ़ें: LPG ग्राहकों को तोहफा: अब ऐसे कराएं गैस सिलेंडर की बुकिंग, जानें पूरी जानकारी

railway (फोटो- सोशल मीडिया)

आंशिक रूप से कैंसिल हुईं ये ट्रेनें

ट्रेन नंबर 02715 नांदेड़- अमृतसर एक्सप्रेस JCO ( दो दिसंबर को नई दिल्ली से रद्द)

ट्रेन नंबर 02716 अमृतसर- नांदेड़ एक्सप्रेस JCO (चार दिसंबर को आंशिक रूप से कैंसिल)

02925 बांद्रा टर्मिनस- अमृतसर एक्सप्रेस एक्सप्रेस JCO (दो दिसंबर को चंड़ीगढ़ में कैंसिल)

02926 अमृतसर - बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस JCO (चार दिसंबर को कैसिंल)

08237 कोरबा- अमृतसर एक्सप्रेस जेसीओ (दो दिसंबर को कैंसिल)

08238 अमृतसर- कोरबा एक्सप्रेस जेसीओ (चार दिसंबर को रद्द)

ट्रेन संख्या 02407 न्यूजलपाइगुड़ी - अमृतसर JCO (दो दिसंबर को की गई रद्द)

02408 अमृतसर - न्यूजलपाइगुड़ी JCO (चार दिसंबर को कैंसिल)

04652 अमृतसर- जयनगर स्पेशल ट्रेन जेसीओ दो (दो दिसंबर को रद्द)

ट्रेन नंबर जयनगर- अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल जेसीओ (चार को रद्द)

ट्रेन नंबर 04654 अमृतसर - न्यूजलपाइगुड़ी एक्सप्रेस स्पेशल JCO (दो दिसंबर को की गई रद्द)

04653 अमृतसर - न्यूजलपाइगुड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (चार दिसंबर को की गई कैसिंल)

यह भी पढ़ें: बैंक बंद आधा महीना: खाताधारक पहले ही निपटा लें काम, जानें कब-कब है अवकाश

indian railways (फोटो- सोशल मीडिया)

किन ट्रेनों का हुआ रूट डायवर्जन

02904 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन JCO दो दिसंबर को रूट डायवर्ट

ट्रेन नंबर 04650 /74 अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल दो दिसंबर को रूट डायवर्ट

08215 दुर्ग-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन JCO दो दिसंबर को रूट डायवर्ट

ट्रेन नंबर 08216 जम्मूतवी - दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन JCO चार दिसंबर को रूट डायवर्ट

प्रदर्शन से हो रही परेशानी

बता दें कि हाल ही में किसान नेता और सरकार के बीच कृषि कानूनों को लेकर बातचीत हुई, लेकिन बैठक के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल सका है। इसलिए अभी भी किसानोंं का आंदोलन जारी है। किसानों के इस प्रदर्शन की वजह से रेलवे और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: RBI का बड़ा ऐलान: बदल गए इन सभी बैंकों के नियम, आज से ही हुआ लागू

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story