×

मत छोड़ें ये मौका! सरकार घर बैठे देगी पैसा, तुरंत करें अप्लाई

एक शेयर के लिए IPO में निवेश नहीं होता है। अगर आपको IPO में निवेश करना है तो आपको लॉट साइज के हिसाब से निवेश करना होगा। एक तय संख्या में स्टॉक्स के लिए आपको बिड देनी होगी। जैसे IRCTC का लॉट साइज 40 शेयरों का है।

Manali Rastogi
Published on: 22 Jun 2023 10:09 PM IST
मत छोड़ें ये मौका! सरकार घर बैठे देगी पैसा, तुरंत करें अप्लाई
X

नई दिल्ली: अगर अब आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक शानदार प्रोजेक्ट लेकर आई है। आज से IRCTC का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) शुरू हो रहा है।

यह भी पढ़ें: भारत पर बड़ा हमला! पाकिस्तान ने दागी मिसाइलें, लेकिन पड़ गया बहुत भारी

मत छोड़ें ये मौका! सरकार घर बैठे देगी पैसा, तुरंत करें अप्लाई

ये अब तक का भारतीय रेलवे की तमाम सहायक कंपनियों द्वारा जारी किया गया सबसे बड़ा आईपीओ है। 30 सितंबर से शुरू हो रहे इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) में आप 3 अक्टूबर तक निवेश कर सकते हैं। NSE और BSE पर 14 अक्टूबर को IRCTC लिस्टिंग होगी।

मत छोड़ें ये मौका! सरकार घर बैठे देगी पैसा, तुरंत करें अप्लाई

IRCTC के खाते में न जाकर सरकार के पास जाएगी राशि

सरकार ने इस IPO के जरिए 628-638 करोड़ रुपये कलेक्शन का टारगेट रखा है। इसकी खासियत ये है कि इस IPO से एकत्रित हुई राशि IRCTC के खाते में न जाकर सीधे सरकार के पास जाएगी। इस कंपनी में IPO आने के बाद सरकार की हिस्‍सेदारी घटकर 12.5% पर आ जाएगी। यही वजह है कि 40 इक्विटी शेयर के गुणांक में आर्डर दिए जा सकते हैं।

मत छोड़ें ये मौका! सरकार घर बैठे देगी पैसा, तुरंत करें अप्लाई

जानिए शेयर का प्राइस बैंड

315-320 रुपये के प्राइस बैंड पर IRCTC का IPO खुलेगा। सरकार मार्केट में ऑफर के तहत 10 रुपये की कीमत वाले 2,01,60,000 शेयर बिक्री के लिए लांच करने वाली है। इसमें से रेलवे कर्मचारियों के लिए 1,60,000 शेयर रिजर्व रखेगी। इसका मतलब ये हुआ कि पब्लिक IRCTC के 2 करोड़ शेयर खरीद सकती है।

मत छोड़ें ये मौका! सरकार घर बैठे देगी पैसा, तुरंत करें अप्लाई

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दाम में जबर उछाल! अब गाड़ी चलाना हुआ बहुत महंगा

टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, रेलवे की खानपान सेवा और पर्यटन से जुड़े काम IRCTC करती है। इस कंपनी को सरकार ने साल 1999 में बनाया था। इसके बाद साल 2008 में इसको मिनीरत्‍न (Miniratna) का दर्जा मिल गया।

मत छोड़ें ये मौका! सरकार घर बैठे देगी पैसा, तुरंत करें अप्लाई

यह भी पढ़ें: बहुत सस्ती कार! जल्द करा लें बुक, आज हो रही लांच

साल 2009 में IRCTC ने 272.6 करोड़ रुपये तो साल 2018 में 220.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। कंपनी के राजस्व में साल 2018 के 1,470.46 करोड़ रुपये से साल 2019 में 1,867.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई।

इस तरह खरीदिए IRCTC का IPO

IRCTC के IPO में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह से निवेश करना चाहते हैं। इसमें दो तरह से निवेश हो रहे। पहला: आप खुद इसको कर सकते हैं। दूसरा: आप किसी ब्रोकर की मदद से भी इसमें निवेश कर सकते हैं। आपके पास डीमैट अकाउंट निवेश करने के लिए होना जरूरी है। ब्रोकर के जरिए डीमैट अकाउंट में निवेश किया जा सकता है।

मत छोड़ें ये मौका! सरकार घर बैठे देगी पैसा, तुरंत करें अप्लाई

यह भी पढ़ें: 50 मौतों का कारण बनी भारी बारिश, जमीदोज हुए 500 मकान

ब्रोकरेज हाउस IPO में निवेश के लिए अपनी वेबसाइट पर एक सेक्शन रखता है। वेबसाइट के इस सेक्शन में जाकर कुछ जानकारी भरने के बाद आईपीओ के लिए अप्लाई किया जा सकता है। इसमें स्टॉक (IPO की संख्या), आईपीओ की कीमत के बारे में जानकारी देनी होती है। इसके बाद आपकी उतनी रकम आईपीओ बंद होने से लिस्टिंग तक ब्लॉक कर दी जाती है।

मत छोड़ें ये मौका! सरकार घर बैठे देगी पैसा, तुरंत करें अप्लाई

एक लॉट में 40 शेयर हैं शामिल

बता दें कि एक शेयर के लिए IPO में निवेश नहीं होता है। अगर आपको IPO में निवेश करना है तो आपको लॉट साइज के हिसाब से निवेश करना होगा। एक तय संख्या में स्टॉक्स के लिए आपको बिड देनी होगी। जैसे IRCTC का लॉट साइज 40 शेयरों का है। यानी आपको कम से कम 40 शेयर तो खरीदने ही होंगे। इस हिसाब से एक लॉट के लिए 12,200-12,400 रुपये निवेश करने होंगे।

इसलिए खरीदिए IRCTC का IPO

  • IRCTC केंद्र सरकार का मिनीरत्न है।
  • अपनी ट्रेन सर्विस लखनऊ-दिल्ली के बीच IRCTC ने सर्विस शुरू की है।
  • 50 और प्राइवेट ट्रेन देश में चलाने की तैयारी की जा रही है।
  • सरकार के पास IPO से मिलने वाली पूरी पूंजी जाएगी।
  • प्राइवेट ट्रेन का रिस्पॉन्स अच्छा आ रहा है।
  • किराया तय करने से लेकर सभी स्वायत्ता मिली है।
  • सर्विस चार्ज 1 सितंबर से एक बार फिर शुरू होगा। इसके साथ मार्जिन भी बढ़ा।
  • रेल नीर में 15% का मार्जिन, 10 नए प्लांट खोले जाएंगे।
  • नई सेवाएं IRCTC के प्लेटफार्म पर शुरू होने वाली हैं।
  • रेल कैंटरिंग से 1100 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आया। साथ में इससे 5% तक की ग्रोथ भी हुई।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story