TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बहुत सस्ती कार! जल्द करा लें बुक, आज हो रही लांच

छोटी एसयूवी के टॉप वेरिएंट VXi+ में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स स्टैंडर्ड, वॉइस रिकग्निशन, 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर पार्सल ट्रे, बॉडी-कलर आउट साइड रियर व्यू मिरर्स व डोर हैंडल और 12V अक्सेसरी सॉकिट जैसे फीचर्स होंगे।

Manali Rastogi
Published on: 23 Jun 2023 11:07 AM IST
बहुत सस्ती कार! जल्द करा लें बुक, आज हो रही लांच
X
बहुत सस्ती कार! जल्द करा लें बुक, आज हो रही लांच

नई दिल्ली: SUV खरीदने का सपना किसका नहीं होता है। अगर आप भी SUV खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आज भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अपनी सबसे छोटी और सस्ती SUV लांच करने वाली है। ऐसे में अब हर कोई मारुति की इस कॉम्पैक्ट SUV S-Presso का इंतजार कर रहा है।

SUV S-Presso

यह भी पढ़ें: 50 मौतों का कारण बनी भारी बारिश, जमीदोज हुए 500 मकान

इसकी तस्वीरें भी पिछले सप्ताह ही मारुति ने जारी की थीं, जिसमें कार काफी शानदार नजर आ रही है। हालांकि, SUV S-Presso की कीमत अभी तक मालूम नहीं चल पायी है। मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये के करीब होगी।

लोगों को खूब पसंद आएगी SUV S-Presso

इसके अलावा मारुति को उम्मीद है कि मंदी के इस दौर में यह सस्ती SUV S-Presso लोगों को खूब पसंद आने वाली है। SUV S-Presso को लेकर जानकारों का कहना है कि Renault Kwid को ये कार सीधी टक्कर देने वाली है। लांचिंग से पहले ही मारुति इसकी एक्सटीरियर और इंटीरियर तस्वीरें जारी कर चुकी है।

SUV S-Presso

यह भी पढ़ें: खतरे में UP-बिहार! प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, 102 साल बाद हो रहा ये काम

यह कार देखने में जरूर छोटी है लेकिन इसका लुक SUV से जरा भी कम नहीं है। कार में फ्रंट बंपर काफी बड़ा है। इसकी वजह से कार को एक अलग लुक मिला है। मारुति सुजुकी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर इस कार को बनाया गया है। इसकी वजह से कार अपडेटेड क्रैश टेस्ट नॉर्म्स पर खरी उतर सकेगी।

भारत और वैश्विक बाजार को ध्यान में रखकर किया गया डिजाइन

कंपनी की मानें तो इसका डिजाइन भारत और वैश्विक बाजार दोनों को ध्यान में रखकर किया गया है। सबसे खास बात यह है कि इस छोटी SUV में BS6 मानक वाला इंजन मिलेगा, जो K10 में इस्तेमाल हो रहा है. कंपनी इसे चार वेरिएंट (Std, LXi, VXi और VXi+) के साथ बाजार में उतार रही है।

SUV S-Presso

यह भी पढ़ें: KISS करना और चुस्त कपड़े पहनना हुआ जुर्म, इस देश में लगेगा जुर्माना

मारुति सुजुकी S-Presso में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसका पावर 68hp और टॉर्क 90Nm होगा। ये मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन में आएगी। मारुति इसमें CNG मॉडल भी ऑफर कर सकती है। मारुति की इस छोटी एसयूवी 24.07kpl माइलेज दे सकती है।

SUV S-Presso

यह भी पढ़ें: बेहद बुरी खबर! WhatsApp इस दिन से नहीं करेगा काम

मारुति की इस नई कार में एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, डिलिटल स्पीडोमीटर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड, यानी सभी वेरिएंट में होंगे। LXi वेरिएंट में एसी और पावर स्टेयरिंग की भी सुविधा मिलेगी।

SUV S-Presso

यह भी पढ़ें: खतरे में UP-बिहार! प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, 102 साल बाद हो रहा ये काम

छोटी एसयूवी के टॉप वेरिएंट VXi+ में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स स्टैंडर्ड, वॉइस रिकग्निशन, 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रियर पार्सल ट्रे, बॉडी-कलर आउट साइड रियर व्यू मिरर्स व डोर हैंडल और 12V अक्सेसरी सॉकिट जैसे फीचर्स होंगे।

ये हैं SUV S-Presso के फीचर्स

  • लंबाई: 3565mm
  • चौड़ाई: 1520mm
  • ऊंचाई: 1564mm
  • वीलबेस: 2380mm (कयास लगाया गया है)
  • फ्यूल टैंक: 27 लीटर की क्षमता
  • 14-इंच के वील्ज के साथ SUV S-Presso मिलेगी।
  • मारुति की अरीना डीलरशिप से एस-प्रेसो को बेचा जाएगा।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story