×

KISS करना और चुस्त कपड़े पहनना हुआ जुर्म, इस देश में लगेगा जुर्माना

ये सभी नियम पहले से सऊदी अरब में लागू थे लेकिन किसी भी नियम को तोड़ने पर दंड का प्रावधान अभी तक नहीं था। मगर अब ऐसा होगा और नियम तोड़ने पर सख्त से सख्त दंड मिलेगा। पहले नियम का उल्लंघन करने पर सजा देने का निर्णय न्यायाधीश के कंधों पर था।

Manali Rastogi
Published on: 24 Jun 2023 12:35 PM IST (Updated on: 24 Jun 2023 4:16 PM IST)
KISS करना और चुस्त कपड़े पहनना हुआ जुर्म, इस देश में लगेगा जुर्माना
X
KISS करना और चुस्त कपड़े पहनना हुआ जुर्म, इस देश में लगेगा जुर्माना

रियाद: सार्वजनिक व्यवहार को लेकर सऊदी अरब की सरकार एक बार फिर सख्त हो गई है। दरअसल अब सार्वजनिक व्यवहार को लेकर सऊदी अरब की सरकार नए नियमों के साथ आगे आई है। ये नियम शनिवार से लागू हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बेहद बुरी खबर! WhatsApp इस दिन से नहीं करेगा काम

इन नए नियमों में कुल 19 तरह के उल्लंघनों पर जुर्माने का प्रावधान है। ऐसे में अब अगर टाइट कपड़े पहने तो भी आपके ऊपर जुर्माना लगेगा। यही नहीं, रिहायशी क्षेत्रों में तेज आवाज में गाने बजाने, पालतू जानवरों की गंदगी नहीं उठाने, सड़कों पर थूकने और पब्लिक प्लेस में किस करने पर भी भारी-भरकम जुर्माने का प्रावधान है।

KISS करना और चुस्त कपड़े पहनना हुआ जुर्म, इस देश में लगेगा जुर्माना

नए नियम हुए लागू

बता दें, विदेशी पर्यटकों के लिए सऊदी अरब अपने दरवाजे तो खोल ही रहा है लेकिन वह नए नियम भी लागू कर रहा है। नए नियमों को लेकर आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि तेज आवाज में गाने बजाने पर तब जुर्माना लगेगा जब कोई नमाज की सूचना दे रहा हो या फिर नमाज हो रही हो।

KISS करना और चुस्त कपड़े पहनना हुआ जुर्म, इस देश में लगेगा जुर्माना

यह भी पढ़ें: खतरे में UP-बिहार! प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, 102 साल बाद हो रहा ये काम

इसके अलावा सऊदी के आंतरिक मंत्रालय ने ये भी बताया कि गंदगी फैलाने, नस्लवाद को बढ़ावा देने वाले शब्दों, तस्वीरों वाले कपड़े पहनने, बैन प्रोडक्ट्स के सेवन, पोनोर्ग्राफिक सामग्री रखने या देखने और नियम तोड़कर कतार में दूसरों के आगे लगने को दंडनीय अपराध माना जाएगा।

महिलाओं को ढंकने होंगे कंधे से लेकर घुटने

वहीं, अगर सऊदी की सड़कों या किसी अन्य पब्लिक प्लेस पर महिलाओं को कंधों से लेकर अपने घुटने तक ढककर रखने होंगे। हालांकि, विदेशी महिलाओं को इस नियम को मानने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। मंत्रालय का ये भी कहना है कि इन नियमों को तोड़ने पर 50 रियाल यानी लगभग एक हजार रुपये से लेकर तीन हजार रियाल (56 हजार रुपये) तक का जुर्माना लगेगा।

यह भी पढ़ें: BIHAR ELECTION! फैमली ड्रामा, ‘पोस्टर विवाद’ के बाद ‘परिवार विवाद’

मालूम हो, ये सभी नियम पहले से सऊदी अरब में लागू थे लेकिन किसी भी नियम को तोड़ने पर दंड का प्रावधान अभी तक नहीं था। मगर अब ऐसा होगा और नियम तोड़ने पर सख्त से सख्त दंड मिलेगा। पहले नियम का उल्लंघन करने पर सजा देने का निर्णय न्यायाधीश के कंधों पर था।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story