×

यात्रियों के लिए खुशखबरी: होली पर रेलवे का बड़ा तोहफा, अब घर जाना हुआ आसान

अब यात्रियों का घर जाना आसान हो गया है। क्योंकि भारतीय रेलवे की ओर से होली के मौके पर कई दिशाओं में शल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है। 

Shreya
Published on: 2 March 2021 6:31 AM GMT
यात्रियों के लिए खुशखबरी: होली पर रेलवे का बड़ा तोहफा, अब घर जाना हुआ आसान
X
यात्रियों के लिए खुशखबरी: होली पर रेलवे का बड़ा तोहफा, अब घर जाना हुआ आसान

नई दिल्ली: अगर आप होली में अपने घर वापसी या कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद अच्छी है। दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने यात्रियों को इस होली (Holi 2021) के मौके पर कई दिशाओं में स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

इन रास्तों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने जिन दिशाओं में स्पेशल ट्रेन (Special Trains) चलाने की घोषणा की है, इनमें मुख्य रूप से लखनऊ-छपरा, छपरा-फर्रुखाबाद, दिल्ली-जोधपुर, लखनऊ-चंडीगढ़ और अहमदाबाद-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। सभी ट्रेनें आरक्षित श्रेणी (Reserved Category) वाली हैं। तो चलिए जानते हैं रेलवे कौन कौन सी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा।

यह भी पढ़ें: ट्रेन में खाना बंद: रेल मंत्रालय ने IRCTC को दिया बड़ा निर्देश, रद्द किए सारे कॉन्ट्रैक्ट

indian railways (फोटो- ट्विटर)

ट्रेन संख्या 09457

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोधपुर के लिए स्पेशल ट्रेन मंगलवार से चलनी शुरू होगी। ट्रेन नंबर 09457 पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशल से रात 9:20 पर जोधपुर के लिए रवाना होगी। वहीं, वापसी दिशा में यह ट्रेन 09457 जोधुपर से रात 8:10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह करीब साढ़े छह बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।

चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 05012

इसके अलावा चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए भी मंगलवार से स्पेशल ट्रेन चलनी शुरू होगी। ट्रेन संख्या 05012 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस रोजाना चंडीगढ़ से शाम 5 बजकर 15 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। वहीं वापसी दिशा में ये ट्रेन लखनऊ से 11:55 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी। जो अगले दिन दोपहर तीन बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: Good News: पेट्रोल-डीजल जल्द होगा सस्ता, सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला

railways (फोटो- सोशल मीडिया)

05054/05053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ

यह ट्रेन चार मार्च से सप्ताह में चार दिन चलेगी। रास्ते में यह ट्रेन बादशाहनगर, गोमती नगर, फैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, औनरीहार, गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया और सुरेमनपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।

05083/05084 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा

इसी तरह मंगलवार से छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा का अग्रिम सूचना तक सप्ताह में चार दिन संचालन होगा। इस ट्रेन का स्टोपेज गौतम स्थान, मांझी, सुरेमनपुर, रेवती, सहतवारपुर, बलिया, चिलकाहार, रासरा, रतनपुरा, इंद्रा जंक्शन, मऊ जंक्शन, मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरसन रोड, शाहगंज, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या, फैजाबाद, रुदौली, दरयाबाद, बाराबंकी, बादशाहनगर, लखनऊ सिटी, ऐशबाग, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, कानपुर अनवरगंज और कन्नौज स्टेशनों पर होगा।

ट्रेन संख्या 09415/09416

यही नहीं रेलवे ट्रेन संख्या 09415/09416 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का भी संचालन करेगा। यह ट्रेन तीन मार्च से चलेगी।

यह भी पढ़ें: किसानों को मिल रहा 25 हजार: खेती के लिए मिलता है पैसा, ऐसे उठाएं फायदा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story