×

बड़ा तोहफा! रेलवे की खास पहल, महज 10 रुपये है इस ट्रेन का किराया

Manali Rastogi
Published on: 15 July 2023 12:48 PM GMT (Updated on: 15 July 2023 12:57 PM GMT)
बड़ा तोहफा! रेलवे की खास पहल, महज 10 रुपये है इस ट्रेन का किराया
X

नई दिल्ली: त्योहार के सीज़न में सबको या तो घर जाना है या फिर कही घूमने जाना है। ऐसे में ट्रिप प्लान करने से पहले हम अपने बजट के बारे में जरूर सोचते हैं। कई बार तो बजट की वजह से हमे ट्रिप भी कैंसल करनी पड़ती है। अगर आ भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल नवरात्रि के मौके पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है।

यह भी पढ़ें: परमाणु वार्ता को लेकर उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर लगाया ये बड़ा आरोप

अब जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने आगरा मंडल के मथुरा-वृंदावन सेक्शन के बीच चलने वाली रेलबस सेवा एक बार फिर शुरू कर दी है। इसकी जानकारी रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करके दी है। अब इसका किराया मात्र 10 रुपये है।

यह भी पढ़ें: 34 साल से नहीं थी भारतीय नागरिकता! कुछ ऐसी है इस पाकिस्तानी महिला की कहानी

बता दें कि दिल्ली से कटरा तक देश की दूसरी तेज रफ्तार वंदे भारत एक्‍सप्रेस और लखनऊ से दिल्ली तक देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्‍सप्रेस का परिचालन इसी हफ्ते शुरू हुआ है। ये ट्रेनें CCTV, WIFI, डीप फ्रीजर और बॉयोवैक्यूम टॉयलेट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस हैं।

क्या है रेलबस?

  • रेलवे का एक कोच होता है रेलबस।
  • मोटर इस कोच के दोनों तरफ लगी होती है।
  • दोनों तरफ मोटर होने की वजह से इसको चलाने के लिए इंजन की जरूरत नहीं।
  • अपने आप ये कोच आगे और पीछे चलता है।
  • पटरियों और स्टेशनों के निरीक्षण के लिए रेलवे के अधिकारी रेलबस का इस्तेमाल करते हैं।
  • रेलबस सेवा हर घंटे उपलब्ध रहती है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story