TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब 2000-500 के नोट! अगर आपके पास हैं तो, जान लें ये जरूरी सूचना

कई बार लोगों को कटे-फटे नोट मिल जाते हैं,उन्हें बदलने के लिए खूब परेशान भी होना पड़ता है। लेकिन हम आपको यहां एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास पुराने और कटे-फटे नोट हैं तो जान लें ये जरूरी बातें...

Shivakant Shukla
Published on: 9 Dec 2019 7:32 PM IST
अब 2000-500 के नोट! अगर आपके पास हैं तो, जान लें ये जरूरी सूचना
X

नई दिल्ली: कई बार लोगों को कटे-फटे नोट मिल जाते हैं,उन्हें बदलने के लिए खूब परेशान भी होना पड़ता है। लेकिन हम आपको यहां एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आपके पास पुराने और कटे-फटे नोट हैं तो जान लें ये जरूरी बातें...

किसी भी व्यक्ति के पास कटे-फटे नोट हैं तो उन्हें बदलने के लिए अपने किसी भी नजदीकी बैंक ब्रांच में जा सकते हैं। खास बात ये है कि कोई भी बैंक शाखा नोट लेने से इनकार नहीं कर सकती। सभी बैंक कटे-फटे और पुराने नोटों को बदलने के लिए बाध्य हैं। भारतीय रिजर्व बैंक का सभी बैंकों को साफ निर्देश दिया है कि बैंकों को नोट बदले जाने की सुविधा का बोर्ड भी लगाना है।

ये भी पढ़ें—राहुल गांधी की दुल्हनियां बनेगी बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्री!

2,000 रुपये, 500 रुपये और 200 रुपये के नए कटे-फटे नोट को भी आसानी से बदल सकते है। बैंक फटे नोट के बचे हुए हिस्से के आधार पर उसका रिफंड देंगे। रिजर्व बैंक ने कटे-फटे और गंदे नोट बदलने के RBI नोट रिफंड रूल्स 2009 में बदलाव किया है। अब आप 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट बदल सकते है। RBI के नए नियमों के मुताबिक नोट के डैमेज एरिया के हिसाब से एक्सचेंज रेट तय होगा।

यहां जानें किस नोट पर मिलेंगे कितने पैसे

(1.) 2000 के नए नोट के कुल 109.56 वर्ग सेंटीमीटर एरिया में से 88 वर्ग सेंटीमीटर देने पर पूरा रिफंड मिलेगा जबकि 44 वर्ग सेंटीमीटर देने पर आधा रिफंड मिलेगा।

(2.) 500 रुपए के नए नोट के आकार 99 वर्ग सेंटीमीटर है। इसमें से 80 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा देने पर पूरा रिफंड मिलेगा। वहीं 44 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा जमा कराने पर आधा रिफंड मिलेगा।

ये भी पढ़ें— आवाज से अच्छी है इस सिंगर की फिगर! वायरल हो रही हैं तस्वीरें,आप भी देखें

(3.) 200 रुपए के नए नोट के कुल एरिया 96.36 वर्ग सेंटीमीटर में से 78 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा देने पर नोट का पूरा रिफंड मिलेगा। आधा रिफंड पाने के लिए नोट का कम से कम 39 वर्ग सेंटीमीटर एरिया देना होगा।

(4.) 100 रुपए के नए नोट का पूरा रिफंड तब मिलेगा जब नोट का 93.72 वर्ग सेंटीमीटर का एरिया में से 75 वर्ग सेंटीमीटर दिया जाएगा। वहीं 38 वर्ग सेंटीमीटर का एरिया देने पर आधा रिफंड मिलेगा।

(5.) 50 के नए नोट के आकार 89.10 वर्ग सेंटीमीटर में से 72 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा देने पर नोट का पूरा रिफंड मिल जाएगा। वहीं नोट का 36 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा देने पर आधा रिफंड मिलेगा। ऐसे में अब कटे-फटे नोट को लेकर आम आदमियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story