TRENDING TAGS :
Bank Locker Charges: इन बैंकों में सबसे सस्ती लॉकर सुविधा, जानें इसकी सालाना फीस और क्यों करें नॉमिनी
Latest Bank Locker Charges: हम आपके लिए कुछ बैंकों की लॉकर फीस की जानकारी सामने लेकर आए हैं। इस यह जानकारी देंगे कि बैंकों के लॉकर की फीस क्या है और किसी लॉकर की फीस सबसे कम है। इसके अलावा बैंक में लॉकर की सुविधा लेते समय आखिर क्यों किसी एक व्यक्ति को नॉमिनी बनाना चाहिए?
Latest Bank Locker Charges: हम लोगों में से अधिकांश लोग अब अपनी कीमती वस्तुओं को घर में रखने की बजाए बैंक लॉकर में रखना ज्यादा तव्जो दे रहे हैं। इससे हुआ क्या, अब पहले की तुलना में घरों में चोरी होने पर घर मालिकों को ज्यादा हानि नहीं हो रही है, क्योंकि घर में रखा सोना चांदी और भारी मात्र में रखा रुपए का कैश सबसे अधिक कीमती होता है तो अब लोग इसको घर में रखने की बजाए बैंक लॉकर में रख रहे हैं। इस वजह से हाल के दिनों में बैकों में लॉकर खुलवाने की संख्या में इजाफा भी हुआ है। ऐसे में देश के अधिकांश बड़े बैंक कुछ शाखाओं में अपने ग्राहकों को लॉकर की सुविधा प्रदान करते हैं। ऐसे में आप भी लॉकर की सुविधा लेने जा रहे हैं तो जान लीजिए कि बैंक लॉकर की फीस क्या होती है और उसको किस वस्तु को रखने के लिए खुलवाएं....।
इन वजहों से अगल होगी लॉकर फीस
दरअसल, बैंक ग्राहकों के लॉकर की फीस लेता है। यह फीस स्थान व आकार के हिसाब से अलग अलग होती है और हर बैंक की लॉकर फीस भी भिन्न होती है। कुछ बैंक, जैसे एसबीआई, केनरा बैंक व अन्य बैंक लॉकर-किराएदार को आवंटन के समय एक टर्म डिपॉजिट बनाने के लिए बाध्य करते हैं। इसमें तीन साल का किराया शामिल होता है। इतना ही नहीं, अगर ग्राहक इसका किराए भुगतान नहीं करता है तो उसको लॉकर को खोलने की लागत शामिल होगी।
जानें कुछ बैंक के लॉकर का शुल्क
तो हम आपके लिए कुछ बैंकों की लॉकर फीस की जानकारी सामने लेकर आए हैं। इस यह जानकारी देंगे कि बैंकों के लॉकर की फीस क्या है और किसी लॉकर की फीस सबसे कम है। जिन बैंकों की लॉकर की फीस की तुलना कर रहे हैं, उसमें एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, केनरा बैंक व यस बैंक शामिल हैं।
SBI
एसबीआई बैंक छोटे आकार के लॉकर के लिए शहरी और मेट्रो ग्राहकों के लिए 1500+जीएसटी और छोटे आकार के लॉकर के लिए ग्रामीण अर्ध शहरी ग्राहकों के लिए 1000+जीएसटी चार्ज करेगा। मध्यम आकार के लॉकर के लिए एसबीआई शहरी और मेट्रो ग्राहकों के लिए 3000 रुपये + जीएसटी चार्ज करता है और ग्रामीण, अर्ध शहरी ग्राहकों के लिए शुल्क 2000 रुपये + जीएसटी है। यह फीस सालाना होती है।
HDFC
एचडीएफसी बैंक ग्राहकों से लॉकर सुविधा लेने पर इसका शुल्क आकार, उपलब्धता व स्थान के आधार पर चार्ज करता है। यह फीस 1350 रुपये से लेकर 20,000 रुपये सालाना तक हो सकती है। मेट्रो और शहरी स्थानों पर यह आम तौर पर मध्यम लॉकरों के लिए 3,000 रुपये, बड़े लॉकरों के लिए 7000 रुपये और अतिरिक्त बड़े लॉकरों के लिए 15,000 रुपये का शुल्क लेता है।
आईसीआईसीआई
आईसीआईसीआई बैंक छोटे आकार के लॉकरों के लिए 1,200 से 5,000 रुपये के बीच चार्ज करता है। मध्यम आकार के लॉकरों के लिए 2,500-9,000 रुपये के बीच और बड़े के लिए 4,000-15,000 रुपये के बीच सालाना फीस चार्ज करता है।
यस व केनरा बैंक
यस बैंक अलग-अलग साइज के लॉकर के लिए 4,500 रुपये से लेकर 32,000 रुपये तक चार्ज करता है। वहीं, केनरा बैंक के ग्राहकों के लिए, एक बार का लॉकर पंजीकरण शुल्क 400 रुपये प्लस जीएसटी है। लॉकर संचालन के लिए सेवा शुल्क, प्रति वर्ष 12 तक सीमित मुफ्त में उसके बाद रुपये का शुल्क होगा। 100 प्रति ऑपरेशन प्लस जीएसटी।
बैंक लॉकर क्या है
सेफ डिपॉजिट लॉकर एक किराए का लॉकर होता है, जो बैंक आपको अपना कीमती सामान रखने के लिए ऑफर करता है। क़ीमती सामान आभूषण, रत्न, वित्तीय या कानूनी कागजात, बीमा पॉलिसी, पहचान प्रमाण, अन्य गोपनीय और निजी वस्तुओं को संग्रहीत किया जा सकता है। लॉकर किराएदार को पूरे वित्तीय वर्ष के लिए अपने किराए का अग्रिम भुगतान करना चाहिए।
क्यों जोड़ें नॉमिनी
आपको अपने बैंक सेफ्टी लॉकर में एक नॉमिनी जरूर जोड़ना चाहिए। लॉकर धारक की असामयिक मृत्यु की दुखद घटना में नामांकित व्यक्ति की लॉकर तक पहुंच होती है। इसलिए, अपने लॉकर में नॉमिनी जोड़कर आप अपने प्रियजनों को मूल्यवान सामान तक पहुंच देकर आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं।
यह नहीं रखना चाहिए
सुरक्षित जमा लॉकरों में रसायन, हथियार, विस्फोटक, खराब होने वाली वस्तुएं, नशीले पदार्थ और ऐसी अन्य खतरनाक/अवैध वस्तुएं रखने की अनुमति नहीं है।