×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

खरीदा 1 टन सोना: इस निवेशक ने तो कर दी सबकी खटिया खड़ी, अब और महंगा होगा.

रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें अप्रैल 2013 के बाद 1582 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंची है। वहीं, दुनिया के सबसे बड़े एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) SPDR ने ओपन मार्केट में 1 टन सोने की खरीदारी की है।

Shivakant Shukla
Published on: 7 Jan 2020 4:35 PM IST
खरीदा 1 टन सोना: इस निवेशक ने तो कर दी सबकी खटिया खड़ी, अब और महंगा होगा.
X

नई दिल्ली: जहां एक तरफ अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी थमने का नाम नहीं ले रही है, वहीं सोने की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। मंगलवार की सुबह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 7 साल के शिखर पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें—झारखंड में सियासी बदलाव की बयार, मरांडी की घर वापसी के आसार

रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें अप्रैल 2013 के बाद 1582 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंची है। वहीं, दुनिया के सबसे बड़े एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) SPDR ने ओपन मार्केट में 1 टन सोने की खरीदारी की है।

ये भी पढ़ें—JNU हिंसा की खूनी तस्वीर: आखिर कौन हैं आईशी घोष, जो बनीं चर्चा का विषय

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स का कहना है कि एसपीडीआर होल्डिंग्स की ओर से हुई बड़ी सोने की खरीदारी से साफ तौर पर संकेत मिल रहा है कि छोटी अवधि में सोने की कीमतों पर तेजी रहेगी। ऐसे माहौल में लोगों का रुझान सेफ इन्वेस्टमेंट की ओर बढ़ जाता है। बीते कुछ समय में पेपर गोल्ड की तरफ भी लोगों का रुझान बढ़ा है। आने वाले दिनों में सेंट्रल बैंक की ओर से सोने की खरीदारी और बढ़ सकती है। ऐसे में शेयर बाजार के गिरने की आशंका है।

ये भी पढ़ें—एनआरसी पर बुरा फंसा आईएएस… ये लिखना पड़ गया भारी

आने वाले दिनों में और बढ़ेंगे सोने के दाम

साल के शुरूआत यानि जनवरी, फरवरी और मार्च में सोने का भाव 44 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है। वहीं दुनियाभर की बड़ी एजेंसियों का मानना है कि साल 2020 में सोने की कीमतों में तेजी रह सकती है। गोल्डमैन सैक्स ग्रुप और यूबीएस ग्रुप एजी का मानना है कि इस सोने का भाव 1600 डॉलर के पार जा सकता है।

ये भी पढ़ें—ट्रंप ने दोहराया क्लिंटन का इतिहास, 22 साल बाद उठाया ये बड़ा कदम



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story