×

LIC investment in Adani Group: अडानी के शेयरों में रैली से भर रही LIC की झोली, दो दिन में 6200 करोड़ का फायदा

LIC investment in Adani Group: बीते तीन दिन में समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर में खरीदारी हो रही है। इससे समूह का मार्केट कैप बढ़कर 10,79,497,65 करोड़ रुपये हो गया है,जबकि बीते तीन में बाजार से समूह को 1,77,927.29 करोड़ रुपये का लाभ मिला है।

Viren Singh
Published on: 24 May 2023 8:45 PM IST (Updated on: 24 May 2023 9:40 PM IST)
LIC investment in Adani Group: अडानी के शेयरों में रैली से भर रही LIC की झोली, दो दिन में 6200 करोड़ का फायदा
X
LIC investment in Adani Group (सोशल मीडिया)

LIC investment in Adani Group: हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट (एससी) द्वारा नियुक्त पैनल के फैसले से अडानी ग्रुप को बड़ी राहत मिलने के बाद बीते तीन कारोबारी सत्र में अडानी ग्रुप के शेयरों में जबदरस्त रैली दिखाई दी है। दअसल, SC को पैनल ने बताया था कि कीमतों में हेरफेर के आस-पास कोई नियामक चूक नहीं थी, जिसके बाद अडानी ग्रुप के शेयर स्कॉट मार्केट में आसमान से बात करने लगे हैं।

10 में से 7 शेयर बढ़त पर

बुधवार को बाजार में अडानी ग्रुप के 10 शेयर में 7 शेयर बढ़त पर कारोबार करते हुए दिखाई दिये हैं। इसमें अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस सबसे अधिक 5 फीसदी की बढ़त पर हैं। हालांकि समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में गिरावट देखी गई है। यह 1 फीसदी तक टूटे हैं, जबकि कल एंटरप्राइजेज 13 फीसदी तक उछला पर था। अडानी स्टॉक में तेजी का फायदा सरकारी निवेशक कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी को भी मिला है।

प्रॉफिट के बाद 45000 करोड़ पहुंच निवेश वैल्यू

एलआईसी ने अप्रैल से अडानी ग्रुप की निवेश वाली कंपनियों से 6,200 करोड़ रुपए से अधिक की वृद्धि की है। बीते दो महीने से कम समय में एलआईसी की अडानी ग्रुप में निवेश रकम 45000 करोड़ रुपए के पार चली गई है। 24 जनवरी, 2023 में आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में न केवल अडानी समूह को घटा हुआ बल्कि निवेशक कंपनियों को भी नुकसान उठाना पड़ा। इसमें एलआईसी भी शामिल थी। हालांकि एलआईसी ने जब अडाणी ग्रुप की विभिन्न कंपनियों में इन्वेस्ट किया था, उस समय उसकी टोटल वैल्यू 31000 करोड़ रुपये थी।

जानिए LIC ने अडानी में कहां किया निवेश

एलआईसी ने अडानी ग्रुप की सात कंपनियों में निवेश किया है। इसमें APSZE में 9.12 फीसदी, AEL में 4.25 फीसदी, ATL में 3.68 फीसदी, AGEL में 1.35 फीसदी, ATGL में 6.02 फीसदी, Ambuja में 6.29 फीसदी और ACC में 6.41 फीसदी की निवेश किया है। इन सब से एलआईसी की 23 मई, 2023 तक निवेश मूल्य 45,418 करोड़ रुपये हो गई है। इसमें सबसे अधिक कमाई LIC ने APSZE से 14,436 करोड़ रुपये की है।

बढ़ा समूह का बाजार पूंजीकरण

अडानी ग्रुप के शेयरों पर निवेशक जमकर निवेश कर रहे हैं। बीते तीन दिन में समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर में खरीदारी हो रही है। इससे समूह का मार्केट कैप बढ़कर 10,79,497,65 करोड़ रुपये हो गया है,जबकि बीते तीन में बाजार से समूह को 1,77,927.29 करोड़ रुपये का लाभ मिला है।

जैन ने 53 दिन में कमाये 10 हजार करोड़

वहीं. अडानी ग्रुप के अन्य निवेशक GQG पार्टनर्स के राजीव जैन को भी तगड़ा प्रॉफिट हुआ है। जैन ने 53 दिनों में अडानी से 10 हजार करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया है। इसकी के साथ जैन अडानी के ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी करीब 10 फीसदी बढ़ा दी है। राजीव जैन की फर्म ने अडानी समूह की चार कंपनियों में 15,446 करोड़ रुपए का निवेश किया था। यह निवेशक ऐसे समय किया था, जब समूह अपने सबसे बुरे दौर पर चल रहा था।



Viren Singh

Viren Singh

Next Story