TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Adani Group News: अडानी ग्रुप में निवेश कर 53 दिन में कमाये 10 हजार करोड़ रुपए, फिर चर्चा में दिग्गज निवेशक राजीव जैन

Adani Group News: दिग्गज निवेशक राजीव जैन की फर्म ने अडानी समूह की चार कंपनियों में 15,446 करोड़ रुपए का निवेश उस समय किया था जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर डाउन हो रहे थे। उनके इस फैसले पर तब कई शेयर मार्केट के जानकारों ने भले ही हैरानी जाहिर की थी, लेकिन आज रिजल्ट सबके सामने है। राजीव जैन ने महज 53 दिनों में 10 हजार करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया है।

Hariom Dwivedi
Published on: 24 May 2023 1:32 AM IST (Updated on: 24 May 2023 1:41 AM IST)
Adani Group News: अडानी ग्रुप में निवेश कर 53 दिन में कमाये 10 हजार करोड़ रुपए, फिर चर्चा में दिग्गज निवेशक राजीव जैन
X
फोटो- दिग्गज निवेशक राजीव जैन और बिजनेसमैन गौतम अडानी (साभार- सोशल मीडिया)

Adani Group News: दिग्गज निवेशक राजीव राजीव जैन को अडानी ग्रुप का संकटमोचक कहें या फिर काबिल इनवेस्टर। राजीव जैन के GQG पार्टनर्स एलएलसी ने अडानी के ग्रुप में उस वक्त पैसा लगाया था जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की वजह से अडानी समूह के शेयर औंधे मुंह गिरे जा रहे थे। मार्च के महीने में बिकवाली शुरू हो गई थी। ऐसे में राजीव जैन की फर्म ने अडानी समूह की चार कंपनियों में 15,446 करोड़ रुपए का निवेश किया था। उनके इस फैसले पर तब कई शेयर मार्केट के जानकारों ने भले ही हैरानी जाहिर की थी, लेकिन आज रिजल्ट सबके सामने है। राजीव जैन ने महज 53 दिनों में 10 हजार करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया है। अब राजीव जैन की फर्म ने गौतम अडानी के ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी लगभग 10 फीसदी बढ़ा दी है।

दिग्गज निवेशक राजीव जैन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मूल्यांकन के आधार पर अडानी परिवार के बाद हम अडानी समूह के सबसे बड़े निवेशकों में से एक बनना चाहते हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हम पांच सालों में यह मुकाम हासिल कर लेंगे। मतलब अडानी परिवार के बाद वह इस समूह के सबसे बड़े निवेशक होंगे। उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से अडानी समूह की किसी भी पेशकश में भागीदार बनना चाहेंगे। उन्होंने बताया कि अडानी समूह में CQG के निवेश की वैल्यू 3.5 बिलियन डॉलर के करीब है।

25 हजार करोड़ हो गये 15 हजार करोड़

राजीव जैन के GQG पार्टनर्स एलएलसी ने मार्च में अडानी समूह की चार कंपनियों में निवेश किया था। इन कंपनियों में अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स और अडानी ट्रांसमिशन हैं। उस दौरान उन्होंने अडानी समूह की कंपनियों में 15,446 करोड़ रुपए का निवेश किया था। 23 मई तक इस निवेश का मूल्य 25 हजार करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। मतलब राजीव जैन की फर्म ने महज 53 कारोबारी दिनों में 10 हजार करोड़ रुपए कमाये हैं।

यह भी पढ़ें: आखिर कौन हैं राजीव जैन? जो बीच भंवर में फसे गौतम अडानी के लिए बने संजीवनी



\
Hariom Dwivedi

Hariom Dwivedi

Next Story