×

Share Market Today: 350 अंक चढ़कर सेंसेक्स पहुंचा 63100 के पार, निवेशकों ने 1 दिन कमाए 2.4 लाख करोड़ रुपये

Share Market Update Today: आज के कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार तेजी पर बंद हुए। वहीं, मिड और स्मॉलकैप सूचकांकों ने मजबूत लाभ लेते हुए बेंचमार्क सूचकांकों को पीछे छोड़ दिया है। बाजार की तेजी से निवेशकों के खाते में एक दिन में 2.4 लाख करोड़ रुपये खाते में आ गए हैं।

Viren Singh
Published on: 7 Jun 2023 2:56 PM IST (Updated on: 7 Jun 2023 9:42 PM IST)
Share Market Today: 350 अंक चढ़कर सेंसेक्स पहुंचा 63100 के पार, निवेशकों ने 1 दिन कमाए 2.4 लाख करोड़ रुपये
X
Share Market Update Today (सोशल मीडिया)

Share Market Update Today: वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेंतों और आरबीआई की चल रही एमपीसी की बैठक में रेपो रेट वृद्धि की नहीं होने की आशंका से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में जमकर खरीदारी हुई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जबदरस्त तेजी देखने को मिली। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर रहते हुए बढ़त पर बंद हुए। इसी के साथ शेयर बाजार में लगातार चार दिन की तेजी रही। बाजार में तेजी का आलम यह रहा कि सेसेंक्स 63 हजार तो निफ्टी 18700 अंकों के पार चला गया। वहीं, एक दिन में निवेशकों ने बाजार से 2 करोड़ रुपये अधिक की कमाई की है।

बुधवार को बीएसई सेंसेक्स में 350.08 अंक या 0.56 फीसदी की तेजी रही और यह 63,142.96 अंकों पर जाकर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी में 127.40 अंक या 0.68 फीसदी की तेजी रही और यह 18,726.40 के स्तर पर जाकर बंद हुआ। सेंसेक्स से 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर तो 5 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इसमें नेस्ले इंडिया सबसे अधिक मजबूत हुए और 2.9 फीसदी की बढ़त पर बंद हुए। वहीं, प्री ओपन सेशन में भी बाजार में उछाल पर था।

निवेशकों ने एक दिन में कमाए 2.4 लाख करोड़ रुपए

मिड और स्मॉलकैप सूचकांकों ने मजबूत लाभ लेते हुए बेंचमार्क सूचकांकों को पीछे छोड़ दिया है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.09 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.15 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। इस तेजी के साथ बीएसई-सूचीबद्ध फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सत्र में ₹286.6 लाख करोड़ से बढ़कर ₹289 लाख करोड़ हो गया, जिससे निवेशकों को एक ही दिन में ₹2.4 लाख करोड़ का लाभ हुआ।

सारे इंडेक्स रहे हरे निशान पर

बुधवार के कारोबार में निफ्टी के अधिकांश प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। इसमें सबसे अधिक तेजी एफएमसीजी इंडेक्स में देखी गई और यह 1.12 फीसदी मजबूत हुए। इसके अलावा आईटी 0.78 फीसदी, बैंक 0.25 फीसदी, ऑटो 0.61 फीसदी, फार्मा 0.25 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 0.30 फीसदी मजबूत हुए। वहीं, रियल्टी इंडेक्स 1.59 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.45 फीसदी और मेटल इंडेक्स 1.51 फीसदी मजबूत हुए। इन इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी रियल्टी इंडेक्स में रही। बाजार के हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी का माहौल रहा।

इन कंपनियों में रही तेजी

बुधवार को जिन कंपनियों ने तेजी रही, उसमें Britannia, Tata Consumer, BPCL, Nestle India, HDFC Life, JSW Steel और Tata Steel शामिल हैं। जिन कंपनियों ने गिरावट रही, उसमें Cipla, Kotak Bank, Bajaj Finance, M&M, Maruti Suzuki, Adani Ports SEZ और ICICI Bank हैं।

मंगलवार को ऐसा था बाजार का हाल

मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 5 अंक या 0.01% की बढ़त के साथ 62,793 पर बंद हुआ था। व्यापक एनएसई निफ्टी 5 अंक या 0.03% बढ़कर 18,599 पर बंद हुआ था।



Viren Singh

Viren Singh

Next Story