×

Lucknow Gold Silver Price Today: जुलाई के पहले दिन सोना चढ़ा तो चांदी हुई सस्ती, चेक करें यहां लेटेस्ट रेट्स

Lucknow Gold Silver Price Today 1 July 2023: 1 जुलाई, शनिवार को लखनऊ में 24 कैरेट सोना व 22 कैरेट सोना दोनों के भाव 100-100 रुपये का इजाफा हुआ है। अब 10 ग्राम पर सोने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये।

Viren Singh
Published on: 30 Jun 2023 11:00 PM GMT
Lucknow Gold Silver Price Today: जुलाई के पहले दिन सोना चढ़ा तो चांदी हुई सस्ती, चेक करें यहां लेटेस्ट रेट्स
X
Lucknow Gold Silver Price Today 10 June 2023(सोशल मीडिया)

Lucknow Gold Silver Price Today 1 july 2023: अगर आप कीमती आभूषण को खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले इसके भाव पता कर लें, क्योंकि बीते कई दिनों इसके भाव उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है। लखनऊ सर्राफा बाजार में जुलाई के पहली तारीख के सोना चांदी के नए रेट्स जारी हो गए हैं। ग्राहकों को शनिवार को जहां सोना ने झटका दिया है तो वहीं चांदी के भाव के राहत मिली है। सोना 100 रुपए महंगा होकर 59 हजार रुपये पहुंच गया है, जबकि चांदी 500 रुपये सस्ती हुई है। ऐसा ही कमोबेस हाल उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी देखने को मिला रहा है।

सोना इतने रुपये हुआ महंगा

1 जुलाई, शनिवार को लखनऊ में 24 कैरेट सोना व 22 कैरेट सोना दोनों के भाव 100-100 रुपये का इजाफा हुआ है। 24 कैरेट सोना 100 रुपए चढ़कर 59 हजार रुपये 10 ग्राम पर पहुंच गया है तो वहीं 22 कैरेट सोना भी 100 रुपये महंगा होकर 54,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले 24 कैरेट सोना 58,900 रुपये और 22 कैरेट सोना 54 हजार रुपये पर था।

चांदी में गिरावट

लगातार दो दिन स्थिर रहने के बाद लखनऊ में शनिवार को चांदी के भाव में गिरावट आई है। 999 शुद्धता वाली चांदी 500 रुपये टूटकर 71,400 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। इससे पहले शहर में शुक्रवार को चांदी स्थिर थी और यह 71,90 रुपये पर थी।

अन्य जिलों सोना का भाव

कानपुर

54,100 (22 कैरट)

59,000 (24 कैरट)

आगरा

54,100 (22 कैरट)

59,000 (24 कैरट)

नोएडा

54,100 (22 कैरट)

59,000 (24 कैरट)

गाजियाबाद

54,100 (22 कैरट)

59,000 (24 कैरट)

वाराणसी

54,100 (22 कैरट)

59,000 (24 कैरट)

मथुरा

54,400 (22 कैरट)

59,000 (24 कैरट)

सर्राफा बाजार में जारी हुए भाव होते सांकेतिक

सर्राफा बाजार में कीमती आभूषण यानी सोना और चांदी के अलग-अलग स्टैंडर्ड प्योरिटी वाले भाव हर जोर जारी होते हैं। यह भाव GST, मेकिंग चार्ज और अन्य टैक्स के पहले के होते हैं। ऐसे अगर किसी व्यक्ति को सोना चांदी के सटीक भाव पता करने हैं, तो उसको अपने शहर के सर्राफा बाजार से संपर्क करना होगा।

ऐसे जानें सोने के लेटेस्ट भाव

इसके अलावा लोग सोना के भाव मिस्ड कॉल से भी पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का रेट पता करने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद कुछ ही देर में आपके फोन पर एसएमएस से ताजा रेट्स मिल जाएंगे। वहीं, www.ibja.co या ibjarates.com पर भी सोना चांदी ताजा भाव देख सकते हैं।

Viren Singh

Viren Singh

Next Story