TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

धड़ाम हुआ बाजार: करोड़ों का नुकसान निवेशकों को, शेयर ने मचाया कोहराम

महामारी के इस दौर में वैश्विक बाजारों में बुरे संकेतों और तमाम कंपनियों के तिमाही परिणामों से सोमवार यानी 04 मई 2020 को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।

Vidushi Mishra
Published on: 4 May 2020 12:01 PM IST
धड़ाम हुआ बाजार: करोड़ों का नुकसान निवेशकों को, शेयर ने मचाया कोहराम
X
धड़ाम हुआ बाजार: करोड़ों का नुकसान निवेशकों को, शेयर ने मचाया कोहराम

नई दिल्ली: महामारी के इस दौर में वैश्विक बाजारों में बुरे संकेतों और तमाम कंपनियों के तिमाही परिणामों से सोमवार यानी 04 मई 2020 को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बाजारों में चौतरफा बिकवाली के चलते सेंसेक्स 1739 अंकों से ज्यादा गिरकर 31,978.76 के स्तर पर पहुंच गया है। साथ ही निफ्टी 501 अंक गिरकर 9,358 के स्तर पर रहा है। वहीं बैंक, मेटल, रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी जा रही है। अमेरिका में गिरते कॉरपोरेट परिणामों से इकोनॉमी को लेकर अनिश्चितता बढ़ी है। बाजारों में गिरावट से निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा हुआ है।

ये भी पढ़ें....आज से खुलेंगी शराब की दुकानें, AIMIM सांसद बोले जबरन कराएंगे बंद

गिरावट ही गिरावट

इस दौर में बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा हुआ। 30 अप्रैल को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का बाजार कैप 1,29,41,620.82 करोड़ रुपये था, जो आज 5,09,000 करोड़ रुपये घटकर 1,24,30,984.87 करोड़ रुपये हो गया।

इस तरफ गिरावट

ऐसे में बाजार में चौतरफा गिरावट भी दिख रही है। आज के बिजनेस में बैंकिंग, मेटल, ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक शेयरों में भारी कमी के चलते बैंक निफ्टी 7.18 फीसदी की गिरावट के साथ 19,988 के करीब दिख रहा है।

ये भी पढ़ें....चीन ने तोड़ी सारी हदें: ऐसा क्यों कर रहा ये देश, अब खामियों को छिपाने में जुटा है



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story