×

Multani Mitti Ka Business: बाजार में मुल्तानी मिट्टी की जबरदस्त मांग, खोला बिजनेस तो हो जाएंगे मालामाल

Multani Mitti Ka Business: यदि आप मुल्तानी मिट्टी के बने प्रोडक्ट बिजनेस से जुड़ना चाहते हैं तो आपको बाजार से इसको खरीदना पड़ेगा। मुल्तानी मिट्टी बाजार में 20 से 25 रुपये प्रतिकिलो पर मिल जाती है। इस मिट्टी से आप इसका पाउडर और साबुन बनाकर आराम से बेच सकते हैं।

Viren Singh
Published on: 24 Aug 2023 8:52 AM IST
Multani Mitti Ka Business: बाजार में मुल्तानी मिट्टी की जबरदस्त मांग, खोला बिजनेस तो हो जाएंगे मालामाल
X
Multani Mitti Ka Business (सोशल मीडिया)

Multani Mitti Business: यदि आप नौकरी से थक गए हैं और कोई अपना बिजनेस करने का मन बना रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किस में कदम रखें तो आज हम आपको एक ऐसे बिनजेस के बारे में बताएंगे, जिसमें एक बार कदम रखा तो कभी जीवन में पीछे मूडकर नहीं देखेंगे। मुल्तानी मिट्टी से देश के अधिकांश लोग परिचित होंगे। इसके कई फायदे हैं, जिसके चलते बाजार में महेशा से मुल्तानी मिट्टी की मांग काफी रहती है। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति मुल्तानी मिट्टी से बने इस प्रोडक्ट के बिजनेस में कदम रखता है तो वह कभी जीवन में पीछे मूड़कर नहीं देखता है। आप चाहें तो यह बिजनेस घर के एक कमरे से भी शुरू किया जाता सकता है। इस बिजनेस में एक बार कदम रखने के बाद लोगों को चांदी चांदी हो जाती है, क्योंकि इसके प्रोडक्ट की बाजार में काफी मांग होती है।

ऐसे शुरू करें बिजनेस

यदि आप मुल्तानी मिट्टी के बने प्रोडक्ट बिजनेस से जुड़ना चाहते हैं तो आपको बाजार से इसको खरीदना पड़ेगा। मुल्तानी मिट्टी बाजार में 20 से 25 रुपये प्रतिकिलो पर मिल जाती है। इस मिट्टी से आप इसका पाउडर और साबुन बनाकर आराम से बेच सकते हैं। इस गुण को देखते हुए मुल्तानी मिट्टी की वस्तुओं की मांग मार्केट में लोगों को बीच अच्छी होती है। बाजार में मुल्तानी मिट्टी के बने पेस्ट की भी बिक्री कर सकते हैं। पेस्ट की बाजार में अच्छी कीमत मिलती है। पेस्ट बनाने के लिए हल्दी और गुलाब जल की आवश्यकता होती है। आप अपने ब्रांड का प्रोडक्ट बनाकर बाजार में पेस्ट की बिक्री कर सकते हैं।

इतने निवेश और जगह की होगी जरूरत

आप चाहे तों मुल्तानी मिट्टी के प्रोडक्ट के बिजनेस को छोटे या फिर बड़े स्तर पर शुरु कर सकते हैं। हर स्तर पर की अलग अलग पूंजी की जरूरत होती है। छोटे स्तर पर इस बिजनेस के लिए आपको 20 से 30 हजार रुपये की जरूरत होती है। वहीं, बड़े स्तर पर आपको अधिक निवेश की जरूरत होगी, जो कि लाखों रुपये का निवेश होता है। इसके अलावा का ऐसा स्थान चुनना होगा, जहां पर मुल्तानी मिट्टी की मांग सबसे अधिक हो। इस बिजनेस के लिए आपको 100 वर्ग फुट की जगह की जरूरत होती है।

बिजनेस से कमाई

यदि कोई मुल्तानी मिट्टी के प्रोडक्ट के बिजनेस से जुड़ना चाहता है तो वह इससे आराम से कमाई कर सकता है। इसका बिना हुआ एक प्रोडक्ट मार्केट में आराम से 20 रुपये के हिसाब से बिक जाता है। अगर आप अच्छा प्रोडक्ट तैयार करते हैं तो इसकी कीमत और ज्यादा हो सकती है। शुरूआत तौर में यह बिजनेस आराम से 30 से 45 हजार रुपये की कमाई करा सकता है। जैसे जैसे आपका कारोबार आगे बढ़ेगा तो कमाई भी बढ़ती जाएगी।

Viren Singh

Viren Singh

Next Story