×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सावधान खाताधारक! बैंकों में बदल रहे ये जरूरी नियम, जानें यहां

कई बैंकों द्वारा एक अगस्त से न्यूनतम बैलेंस (Minimum balance) पर चार्ज लगाने का एलान किया गया है। बैंकों ने यह कदम अपनी नकदी संतुलन और डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाने के लिए उठाया है।

Shreya
Published on: 16 July 2020 11:13 AM IST
सावधान खाताधारक! बैंकों में बदल रहे ये जरूरी नियम, जानें यहां
X

नई दिल्ली: कई बैंकों द्वारा एक अगस्त से न्यूनतम बैलेंस (Minimum balance) पर चार्ज लगाने का एलान किया गया है। बैंकों ने यह कदम अपनी नकदी संतुलन और डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाने के लिए उठाया है। इसके अलावा इन बैंकों में अब ग्राहकों को तीन मुफ्त लेनदेन (Free transaction) के बाद शुल्क भी देना पड़ेगा। एक अगस्त से यह चार्ज बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आरबीएल बैंक में लागू हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: हैकर्स ने ट्विटर को ऐसे बनाया निशाना, पहले इनको किया हैक, फिर कर दिया कांड

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)-

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के खाताधारकों के लिए न्यूनतम बैलेंस (Minimum balance) दो हजार रुपये रखना तय कर दिया है। अगर आपका इस बैंक में खाता है तो आपको एक अगस्त से दो हजार मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य होगा, नहीं तो बैंक द्वारा प्रति माह की दर से मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में 75 रुपये, अर्ध-शहरी क्षेत्र में 50 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र में 20 रुपये वसूला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामलें में SC में सुनवाई, हो सकता है ये बड़ा फैसला

इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सभी ब्रांच में एक महीने में ग्राहकों को तीन मुफ्त लेनदेन (Free transaction) की छूट होगी। उसके बाद डिपॉजिट और विड्रॉल (Deposit and withdrawal) पर 100 रुपये तक का चार्ज लगेगा। इसके अलावा बैंक ने लॉकर के लिए जमा राशि को कम कर दिया है, लेकिन लॉकर पर पेनाल्टी बढ़ाया गया है। बैंक के एमडी और सीईओ, एएस राजीव ने कहा कि बैंक ने यह कदम कोरोना काल में डिजिटल बैंकिंग (Digital banking) को बढ़ावा देने और बैंक में कम से कम लोगों के आने के लिए उठाया है। बैंक ने सर्विस चार्ज में भी कुछ बदलाव किए हैं।

यह भी पढ़ें: पायलट को गहलोत सरकार ने दिया तगड़ा झटका, करीबियों पर दर्ज होगी FIR

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)-

कोटक महिंद्रा बैंक में डेबिट कार्ड-एटीएम से महीने में पांच बार पैसे निकालने के बाद सभी नकट निकासी पर 20 रुपये का शुल्क और गैर-वित्तीय लेनदेन पर 8.5 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं अगर ग्राहक के अकाउंट में बैलेंस कम होने पर ट्रांजेक्शन असफल हो जाता है तो बैंक की तरफ से 25 रुपये का शुल्क वसूला जाएगा। खाताधारकों को खाता श्रेणी के आधार पर मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर चार्ज देना होगा। साथ ही हर चौथे लेनदेन के लिए प्रति लेनदेन पर 100 रुपये का नकद आहरण शुल्क लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: तबाह हुईं जिंदगियां: असम से लेकर मुंबई तक इतने बुरे हालात, बाढ़ से मचा हाहाकार

एक्सिस बैंक (Axis Bank)-

एक्सिस बैंक के खाताधारकों को अब ECS ट्रांजेक्शन के लिए हर ट्रांजेक्शन पर 25 रुपये देना होगा। बता दें कि पहले ECS ट्रांजेक्शन पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता था, लेकिन अब से 25 रुपये का शुल्क लगेगा। इसके अलावा बैंक की तरफ से दस रुपये, बीस रुपये और पचास रुपये के बंडल पर 100 रुपये प्रति बंडल हैंडलिंग शुल्क पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, डफरिन अस्पताल के डॉक्टर समेत 5 की मौत

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story