×

अब ऐसे नहीं निकलेंगे ATM से रुपये, OTP का करना होगा इस्तेमाल

अगर आप एक दिन में ATM से 10,000 रुपये से अधिक की निकासी करना चाहते हैं तो आपको ओटीपी भी डालना होगा। यह जानकारी सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने दी है।    

Aditya Mishra
Published on: 28 Aug 2019 3:06 AM GMT
अब ऐसे नहीं निकलेंगे ATM से रुपये, OTP का करना होगा इस्तेमाल
X

लखनऊ डेस्क: अगर आप एक दिन में ATM से 10,000 रुपये से अधिक की निकासी करना चाहते हैं तो आपको ओटीपी भी डालना होगा। यह जानकारी सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने दी है।

पढ़ें...

जानिए क्या ATM से पैसे निकालने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज? RBI ने की ये घोषणा

कांग्रेस ने ATM की तरह किया रक्षा सौदों का इस्तेमाल: मोदी

ट्वीट कर दी जानकारी:

केनरा बैंक ने ट्वीट कर कहा है, 'हम भारत में पहली बार ATM विथड्रावल के लिए OTP सुविधा की शुरुआत कर रहे हैं।

अब हमारे एटीएम से विथड्रावल ज्‍यादा सुरक्षित होगा।'

अगर आप एक दिन में एटीएम से 10,000 रुपये से अधिक की निकासी करना चाहते हैं तो आपको ओटीपी भी डालना होगा।

केनरा बैंक ने ट्वीट कर कहा है, 'हम भारत में पहली बार ATM विथड्रावल के लिए OTP सुविधा की शुरुआत कर रहे हैं। अब हमारे एटीएम से विथड्रावल ज्‍यादा सुरक्षित होगा।'



पढ़ें...

मर्द कहलाने लायक नहीं! ATM में युवती को दिखाया प्राइवेट पार्ट, हुआ गिरफ्तार

ग्राहकों के हित में:

केनरा बैंक द्वारा उठाया गया यह कदम उन ग्राहकों के हित में है जो ATM से कैश की निकासी करते हैं।

इसी महीने भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा था कि तकनीकी कारणों, जिनमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कम्‍युनिकेशन से जुड़ी बाधाएं और एटीएम में कैश का न होना शामिल है, की वजह से ट्रांजेक्‍शन फेल हो जाता है तो उसे वैलिड ट्रांजेक्‍शन नहीं माना जाएगा।

पढ़ें...

जरा संभल कर करें ATM इस्तेमाल, नहीं तो टूट सकता है आपका कार्

NEFT सिस्टम 24*7:

पहले ही रिजर्व बैंक ने NEFT का उपयोग करने वाले लोगों के लिए बड़ी घोषणा कर चुका है।

दिसंबर 2019 से NEFT सिस्टम को 24*7 चालू रखा जाएगा।

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम (एनईएफटी) को लेकर यह घोषणा हुई है कि इस साल दिसंबर से अब यह सुविधा सातों दिन और 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story