TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पेट्रोल-डीजल की आग: रसोई तक पहुंची महंगाई की लपटें, सब्जी-किराना ने रुलाया

महंगाई की मार सबसे ज्यादा रसोई में प्रयोग होने वाले सरसों के तेल पर दर्ज की गई। गत वर्ष 80 से 90 रुपये के बीच बिकने वाला यह तेल मौजूदा समय में 140 से 150 रुपये तक बिक रहा है। रिफाइंड व घी के दामों में भी एक साल में 20 से 25 तक बढ़ गए।

SK Gautam
Published on: 22 Feb 2021 7:18 PM IST
पेट्रोल-डीजल की आग: रसोई तक पहुंची महंगाई की लपटें, सब्जी-किराना ने रुलाया
X
पेट्रोल-डीजल की आग: रसोई तक पहुंची महंगाई की लपटें, सब्जी-किराना ने रुलाया

लखनऊ: देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई ने लोगों के रसोईघर का बजट बिगाड़ दिया है। सबसे सस्ती मानी जाने वाली सब्जियां और किराना के सामान के दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं। मटर की दाल की कीमतें अरहर की दाल की कीमतों को छूने के करीब पहुंच चुके हैं। पेट्रोल के दाम जहां एक साल में 14 रुपये 75 पैसे बढ़ गए हैं तो वहीं डीजल के भाव भी इस दौरान 15 रुपये 98 पैसे तक बढ़ गए। शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 88 रुपये 39 पैसे व प्रीमियम पेट्रोल के दाम 90 रुपये 91 पैसे में पहुंच गया।

आम बजट में वस्तुओं के दाम सस्ती होने की उम्मीद थी

जबकि डीजल शुक्रवार को 80 रुपये 78 पैसे मशीनों में फीड हो गया। इसी तरह बाहर से आने वाली सब्जियों के अलावा प्याज के दाम आसमान छूता चला गया। केंद्रीय आम बजट के दौरान लोगों ने महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद जताई थी लेकिन उसमे भी मायूसी ही हाथ लगी। हालांकि क्षेत्रीय फसलों के दाम आलू, टमाटर, पत्ता गोभी, फूल गोभी के दाम में गिरावट जरूर देखने को मिली है।

petrol price-grocery-5

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का असर सब्जी और किराना पर

गत वर्ष फरवरी माह में पेट्रोल 73 रुपये 64 पैसे में बिक रहा था। जबकि फरवरी 2021 में भाव बढ़कर 88 रुपये 39 पैसे में पहुंच गया। इसी तरह डीजल के दाम गत वर्ष 64 रुपये 80 पैसे में बिक रहा था।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीतापुर रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी और हरदोई रोड पर स्थित दुबग्गा सब्जी मंडी में हरी सब्जियों की भरमार है. लेकिन जहां कुछ हरी सब्जियां सस्ती मिल रही है तो प्याज, भिंडी, करेला और कटहल के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.

सरसों के तेल ने तोड़े रिकॉर्ड

महंगाई की मार सबसे ज्यादा रसोई में प्रयोग होने वाले सरसों के तेल पर दर्ज की गई। गत वर्ष 80 से 90 रुपये के बीच बिकने वाला यह तेल मौजूदा समय में 140 से 150 रुपये तक बिक रहा है। रिफाइंड व घी के दामों में भी एक साल में 20 से 25 तक बढ़ गए।

यहां जानें 20 अगस्त 2020 में ये थे सब्जियों के दाम

- 36 रुपये 38 पैसे आलू नया

- 26 रुपये में पुराना आलू थोक में

- 12 से 14 रुपये प्याज थोक व फुटकर 20 रुपये

- 40 रुपये में गोभी व फुटकर में 80

- 16 रुपये में भिडी थोक व फुटकर 30 रुपये

- 14 रुपये में लौकी थोक में फुटकर 20

- 20 रुपये थोक में बैगन व फुटकर 30

- 40 रुपये में टमाटर थोक में फुटकर 60

petrol price-grossary-2

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद 19 फरवरी 2021 को इतने हुए सब्जियों के दाम-

- सब्जियों के नाम कीमत (प्रति किलो)

-प्याज 50 से 55 रुपये

-आलू 8 से 10 रुपये

-फूलगोभी 5 से 10 रुपये

-बंद गोभी 5 से 10 रुपये

-सोया-मेथी 30 से 40 रुपये

-भिंडी 70 से 80 रुपये

-बैगन 20 से 25 रुपये

-परवल 20 से 30 रुपये

-हरा धनिया 15 से 20 रुपये

-लौकी 20 से 30 रुपये

-कद्दू 10 से 15 रुपये

-मटर 15 से 20 रुपये

-पालक 15 से 20 रुपये

-कटहल 50 से 60 रुपये

-सेम 30 से 35 रुपये

-शिमला मिर्च 30 से 40 रुपये

-हरी मिर्च 40 से 50 रुपये

-चुकंदर 20 से 25 रुपये

-मूली 5 से 10 रुपये

-टमाटर 20 से 25 रुपये

-अदरक 35 से 40 रुपये

-मूली 5 से 10 रुपये

-गाजर 15 से 20 रुपये

-करेला 75 से 80 रुपये

petrol price-grossary-3

ये भी देखें: सस्ता हुआ पेट्रोल: इन राज्यों में अच्छी खबर से मिली राहत, अब कम हुई परेशानी

अब बात करते हैं किराना के सामान की-

20 अगस्त 2020 में

- 80 -85 अरहर दाल

- 55-60 मटर दाल

- 50-55 मटर साबुत

-22 से 28 चावल मंसूरी/ इंद्रासन

- 95 से 100 घी

- 80 से 90 रुपये रिफाइंड

ये भी देखें: UP Budget किसान विरोधी: ऐसा क्यों कहा RLD ने, बजट को बताया विकासहीन

petrol price-grossary-4

19 फरवरी 2021

- 140 से 150 रुपये सरसो तेल

- 90 -95 अरहर दाल

- 75-80 मटर दाल

- 70-80 मटर साबुत

- 25 से 30 चावल मंसूरी/ इंद्रासन

- 115 से 120 घी

- 120से 130रुपये रिफाइंड

यहां पिछले कुछ महीनों से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के कारण रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम किस तरह से बढ़ें हैं यहां साफ़-साफ़ देख सकते हैं। हालांकि पेट्रोल-डीजल भी हमारे रोजमर्रा की उपयोग की ही वस्तु है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story