×

PM Mudra Yojana: आपके लिए बड़ी खबर, मुद्रा लोन वालों को मिलेगी राहत, बहुत जरूरी ये जानना

Pradhan Mantri Mudra Yojana Loan: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (Mudra Loan Yojana) की माफी पर वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अशवनी राणा का अलग मत है। राणा ने कहा कि अगर किसी भी बैंक से मुद्रा लोन लिया है, तो हर हाल में यह लोन चुकाना होगा। हालांकि उधारकर्ता को लोन में कछ राहत मिल सकती है, इसके लिए उसे बैंक से संपर्क करना होगा।

Viren Singh
Published on: 21 Jun 2023 6:58 PM IST (Updated on: 24 Jun 2023 9:31 AM IST)
PM Mudra Yojana: आपके लिए बड़ी खबर, मुद्रा लोन वालों को मिलेगी राहत, बहुत जरूरी ये जानना
X
PM Mudra Yojana (सोशल मीडिया)

PM Mudra Yojana: देश में अधिक रोजगार पैदा करने के साथ लोगों के बीच व्यापार में बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की। इस स्कीम के माध्मय से केंद्र सरकार छोटे-मोटे व्यवसायी और उद्यमियों को किसी भी व्यापार के लिए 10 लाख रुपए तक अधिकतम लोन की सुविधा प्रदान करती है। कई लोग मुद्रा लोन लेकर अपने व्यापार को अच्छे से चलाते हुए इसका भुगतान कर चुके हैं, लेकिन कई ऐसे भी लोगों हैं, जिन्होंने मुद्रा लोन तो लिया है, लेकिन किसी कारणवश इसका भुगतान नहीं कर पाए हैं। अब सवाल उठता है कि कोई व्यक्ति मुद्रा लोन लेने के बाद समय पर भुगतान नहीं करता है, तो साथ बैंक किसी प्रकार का कदम उठाएगी। क्या बैंक उसकी संपत्ति इस लोन पर जब्त कर सकती है, जैसा कि अन्य लोन पर होता है? या फिर भुगतान नहीं करने पर बैंक मुद्रा लोन माफ कर सकती है? तो आइये इस लेख के माध्मय से इन्ही सवालों को खोजते हैं।

मुद्रा लोन लेने वालों की दी विशेषज्ञ ने यह सलाह

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की माफी पर वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अशवनी राणा का अलग मत है। राणा ने कहा कि अगर किसी भी बैंक से मुद्रा लोन लिया है, तो हर हाल में यह लोन चुकाना होगा। अगर किसी को लगता है कि सरकार मुद्रा लोन माफ कर देगी, फिलहाल ऐसे अभी कोई आसार नहीं देख रहे हैं और भविष्य में सरकार की ऐसी कोई योजना दिख नहीं रही है। इसलिए मुद्रा लोन लेने वाले ऋणदाता को हाल में लोन चुकता करना होगा। अगर कोई व्यक्ति तंगी के चलते लोन नहीं चुका पा रहा है तो वह बैंक से संपर्क कर अपनी मुद्रा लोन की किस्तों को कम करवा सकता है। बैंक उसको यह सुविधा प्रदान कर सकती है। या फिर पूरा खत्म करने के लिए लोन की ईएमआई बढ़ावा सकते हैं।

केसीसी लोन माफी पर विशेषज्ञ की राय

हालांकि जब न्यूजट्रैक ने वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर से यह पूछा गया है कि सरकार किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिया गया यह लोन तो माफ कर देती है तो मुद्रा लोन पर क्यों नहीं माफ कर सकती है? इस पर राणा ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत दिया लोन का मामला अलग है। बैंक किसी भी प्रकार का कोई लोन माफ नहीं करती है। किसान को दिया लोन का पैसा भी बैंकों को मिलता है। राज्य व केंद्र सरकार यह पैसा बैंको को चुकता करती हैं। रहा सवाल मुद्रा लोन का तो यह माफ नहीं होगा।

इस वजह से नहीं माफ होगा लोन

उन्होंने कहा कि दरअसल, होता क्या है कि अगर सरकार हर लोन माफ करने लगेगी तो बैंकों से लोन लेकर पैसा न देने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो गया है। इससे बैंकों पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा। इसलिए सरकार कोई लोन माफ नहीं सकती है।

डिफॉल्टर्स के खिलाफ सरकार ये उठा सकती कदम

अगर कोई व्यक्ति मुद्रा लोन डिफॉल्टर्स हो चुका है और लोन नहीं चुका रहा है तो उसके खिलाफ सरकार कानूनी कार्रवाई कर सकती है। उधारकर्ता को अपने ऋण की पूरी राशि और ब्याज और जुर्माने का भुगतान करने के लिए कहा जा सकता है। सरकार को अदालत में दीवानी मुकदमा दायर करने और बकाएदारों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही करने का भी अधिकार है। इसके अलावा, सरकार मुद्रा ऋण के गारंटर के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है यदि वे पूरी राशि का भुगतान करने में असमर्थ हैं। गारंटर को संपार्श्विक के रूप में गिरवी रखी गई किसी भी संपत्ति या संपत्ति को जब्त करना पड़ सकता है।

मुद्रा लोन के टोल फ्री नंबर

  • अंडमान और निकोबार – 18003454545
  • आंध्र प्रदेश – 18004251525
  • अरुणाचल प्रदेश – 18003453988
  • असम – 18003453988
  • बिहार- 18003456195
  • चंडीगढ़ – 18001804383
  • छत्तीसगढ़ – 18002334358
  • दादरा और नगर हवेली – 18002338944
  • दमन और द्वीप – 18002338944
  • गोवा – 180023333202
  • गुजरात – 180023338944
  • हरियाणा – 18001802222
  • हिमाचल प्रदेश – 18001802222
  • जम्मू- कश्मीर 18001807087
  • झारखंड – 18003456576
  • कर्नाटक – 180042597777
  • केरल – 180042511222
  • मध्य प्रदेश – 180023334035
  • महाराष्ट्र – 18001022636
  • मणिपुर – 18003453988
  • मेघालय – 18003453988
  • मिजोरम – 18003453988
  • नागालैंड – 18003453988
  • दिल्ली – 18001800124
  • उड़ीसा- 18003456551
  • पंजाब – 18001802222
  • राजस्थान – 18001806546
  • सिक्किम – 18003453988
  • तमिल नाडु – 18004251646
  • तेलंगाना – 18004258933
  • त्रिपुरा – 18003453344
  • उत्तर प्रदेश – 18001027788
  • उत्तराखंड – 18001804167
  • पश्चिम बंगाल – 18003453344

मुद्रा लोन डिफाल्टर होने के परिणाम

अगर आपको मुद्रा लोन डिफॉल्टर घोषित किया जाता है तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई तो होगी, साथ में आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होगा और इससे आपके लिए भविष्य में और ऋण प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है।

23.2 लाख करोड़ रुपये बांट चुकी सरकार

एक जानकारी के मुताबिक, केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम मुद्रा योजना के तहत अब तक 23.2 लाख करोड़ रुपये लोन बांटे हैं। केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत 2015 में की थी। इसको तीन कैटेगारी में बांटा गया है। इसमें शिशु लोन के तहत 50 हजार रुपये तक, किशोर लोन के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है, जबकि तरुण लोन में पांच लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है।



Viren Singh

Viren Singh

Next Story