×

अरे बाप रे! इतना कम होगा आलू का दाम, जल्द मिलेगी महंगाई से राहत

West Bengal Cold Storage Association के एक अधिकारी ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज गेट पर पिछले 3 दिनों में आलू के दामों में गिरावट हुई है। इन तीन दिनों में आलू के दाम में 5 रुपये प्रति किलो की गिरावट हुई है। आलू के दामों में कमी को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में आलू के दामों में लगभग 28 रुपये तक घट सकती है।

Newstrack
Published on: 5 Dec 2020 12:30 PM IST
अरे बाप रे! इतना कम होगा आलू का दाम, जल्द मिलेगी महंगाई से राहत
X
अरे बाप रे! इतना कम होगा आलू का दाम, जल्द मिलेगी महंगाई से राहत

नई दिल्ली: आसमान छू रहे आलू के दामों में जल्द ही राहत खबर मिल सकती है। नवंबर के शुरूआती दौर से सब्जियों के दामों में काफी इजाफा देखने को मिला है। सब्जी के बढ़ते दामों ने किचन के हिसाब-किताब को बिगाड़ दिया है। लेकिन किचन के बिगड़ते बजट को अब जल्द ही राहत मिल सकती है। इस खुशखबरी की सबसे बड़ी वजह से पश्चिम बंगाल से सप्लाई बढ़ना है।

आलू के बढ़ते दामों में जल्द मिलेगा राहत

बता दें कि आलू के बढ़ते दामों में जल्द ही राहत मिल सकता है। इस राहत के पीछे पश्चिम बंगाल का हाथ हो सकता है, क्योंकि बंगाल में आलू के सप्लाई को बढ़ाई जाएगी, जिससे इसके दामों में गिरावट हो सकती है। हालांकि अभी तक बंगाल में आलू का दाम 50 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं बिहार के दरभंगा में 45 रुपये, यूपी के प्रयागराज में 45 रुपये और दिल्ली-एनसीआर में 50 रुपये किलो आलू बिक रहा है।

यह भी पढ़ें... अच्छी खबर! Work From Home की अवधि बढ़ी, 28 दिन की पेड लीव का ऐलान

30 नवंबर तक बचे स्टॉक को निपटाने का आदेश

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की सरकार ने 27 नवंबर को एक नोटिस जारी की थी, जिसमें सभी कोल्ड स्टोरेज मालिकों को यह आदेश दिया गया है कि वह 30 नवंबर तक अपने बचे आलू के स्टॉक को जल्द से जल्द निपटा दें, अगर कोई कोल्ड स्टोरेज मालिक ऐसा नहीं करता है , तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक अधिकारी ने कहा, “पिछले तीन दिन में आलू की कीमतों में कोल्ड स्टोरेज गेट पर 5 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई है और आगे भी गिरावट आएगी।”

potato prices

Cold Storage Association ने दी जानकारी

West Bengal Cold Storage Association के एक अधिकारी ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज गेट पर पिछले 3 दिनों में आलू के दामों में गिरावट हुई है। इन तीन दिनों में आलू के दाम में 5 रुपये प्रति किलो की गिरावट हुई है। आलू के दामों में कमी को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में आलू के दामों में लगभग 28 रुपये तक घट सकती है। इससे स्थानीय बाजारों में आलू के खुदरा दाम 40 रुपये किलो से नीचे जाने में मदद मिलेगी। सात दिसंबर तक लगभग 50 फीसदी कोल्ड स्टोरेज अपने स्टॉक खाली कर सकेंगे, जबकि बाकी में यह दिसंबर मध्य तक खाली होंगे।

यह पढ़ें…RBI ने बदला नियम: जल्द लागू होंगे ATM से जुड़े ये बदलाव, लेन-देन की बढ़ी सीमा

स्टॉक को खाली करने में लगेगा समय

अधिकारी ने आगे बताया कि वर्तमान में लगभग 6-8 लाख टन यानी 10 फीसदी आलू अभी भी कोल्ड स्टोरेज में पड़ा हुआ है और उन्हें कोल्ड स्टोरेज मालिकों के साथ तालमेल बनाते हुए स्टॉक को खाली करने में कुछ और समय लगेगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story