TRENDING TAGS :
सरकार का ऐलान : PNB का होगा विलय, जानें कौन इसमें है शामिल
इस प्रेस कांफ्रेंस में सीतारमण ने कहा था कि वैश्विक स्तर पर ग्रोथ 3.2 फीसदी है, जिसे और घटाया जा सकता है। सीतारमण ने ये भी कहा था कि इनकम टैक्स रिटर्न के फॉर्म को सरल बनाया गया है। अब टैक्स रिटर्न पहले से भरे हुए मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के लीडर्स के साथ बैठक की है।
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि यूनाइटेड बैंक इंडिया, ओरिएंटल बैंक और पंजाब नेशनल बैंक का विलय होगा। ऐसा होने से पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा।
यह भी पढ़ें: LIVE: प्रॉफिट में हैं 18 में से 14 सरकारी बैंक, PNB का विलय तय
वहीं, केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक के विलय का ऐलान भी वित्त मंत्री ने किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का भी विलय होगा। इसके साथ ही, इलाहाबाद बैंक में इंडियन बैंक के विलय का ऐलान भी निर्मला सीतारमण ने किया है। वित्त मंत्री के ऐलान के बाद अब देश में 12 PSBs बैंक रह गए हैं। इससे पहले साल 2017 में पब्लिक सेक्टर के 27 बैंक थे।
किस बैंक को मिलेंगे कितने रुपये
विलय के ऐलान के साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक को 16,000 करोड़, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 11,700 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा को 7,000 करोड़, केनरा बैंक को 6,500 करोड़ रुपये, इंडियन बैंक को 2,500 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक को 3,800 करोड़, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 3,300 करोड़, यूको बैंक 2,100 करोड़ रुपये, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को 1,600 करोड़ और पंजाब ऐंड सिंध बैंक को 750 करोड़ रुपये मिलेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री ने 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सरकार भारतीय इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए काम कर रही है। बता दें, अर्थव्यवस्था पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार (23 अगस्त) को भी प्रेस कांफ्रेंस की थी।
यह भी पढ़ें: खुल गई पोल! महिला टीचर की ऐसी गंदी हरकत वीडियो कॉल पर
इस प्रेस कांफ्रेंस में सीतारमण ने कहा था कि वैश्विक स्तर पर ग्रोथ 3.2 फीसदी है, जिसे और घटाया जा सकता है। सीतारमण ने ये भी कहा था कि इनकम टैक्स रिटर्न के फॉर्म को सरल बनाया गया है। अब टैक्स रिटर्न पहले से भरे हुए मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के लीडर्स के साथ बैठक की है।