×

PNB में मर्ज हुए OBC-UBI, अब 27 से 12 हो गए पब्लिक सेक्टर के बैंक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक के विलय का ऐलान किया। इस विलय के बाद पीएनबी देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा। इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक के विलय का भी ऐलान किया।

Manali Rastogi
Published on: 30 Aug 2019 4:25 PM IST
PNB में मर्ज हुए OBC-UBI, अब 27 से 12 हो गए पब्लिक सेक्टर के बैंक
X

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारतीय इकोनॉमी की सुस्‍ती को दूर करने के लिए एक बार फिर मीडिया से रूबरू हो रही हैं। सीतारमण ने भारतीय इकोनॉमी को लेकर कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: भारत आई हॉलीवुड एक्ट्रेस, बंदरों ने रुम में घुसकर किया ये कारनामा

निर्मला सीतारमण ने पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक के विलय का ऐलान किया। इस विलय के बाद पीएनबी देश का दूसरा बड़ा सरकारी बैंक बन जाएगा। इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक के विलय का भी ऐलान किया। वित्‍त मंत्री के ऐलान के बाद अब देश में 12 PSBs बैंक रह गए हैं। इससे पहले साल 2017 में पब्‍लिक सेक्‍टर के 27 बैंक थे।

किस बैंक को मिलेंगे कितने रुपये

विलय के ऐलान के साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक को 16,000 करोड़, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 11,700 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा को 7,000 करोड़, केनरा बैंक को 6,500 करोड़ रुपये, इंडियन बैंक को 2,500 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा इंडियन ओवरसीज बैंक को 3,800 करोड़, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 3,300 करोड़, यूको बैंक 2,100 करोड़ रुपये, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को 1,600 करोड़ और पंजाब ऐंड सिंध बैंक को 750 करोड़ रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: INX मीडिय केस: CBI की हिरासत में ही रहेंगे चिदंबरम, 2 सितंबर तक बढ़ी कस्टडी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैंकिंग सेक्‍टर को लेकर को लेकर भी बयान दिया। उन्‍होंने कहा कि जो भी फैसले लिए जा रहा हैं, वो लोगों के हित में ही लिए जा रहे हैं। ये पहला मौका नहीं है जब केंद्र सरकार ने भारतीय इकॉनमी को लेकर कई बड़े ऐलान किए हो। हाल ही में सरकार ने कई बड़े ऐलान किए थे।

यह भी पढ़ें: सावधान! फिल्म की चकाचौंध के तरफ युवा, अभी अभी इस एक्ट्रेस ने की आत्महत्या

अर्थव्यवस्था पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार (23 अगस्त) को भी प्रेस कांफ्रेंस की थी। इस प्रेस कांफ्रेंस में सीतारमण ने कहा था कि वैश्विक स्तर पर ग्रोथ 3.2 फीसदी है, जिसे और घटाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Health : ड्राई फ्रूट्स दिलाए हाई ब्लड प्रेशर से निजात

सीतारमण ने ये भी कहा था कि इनकम टैक्स रिटर्न के फॉर्म को सरल बनाया गया है। अब टैक्स रिटर्न पहले से भरे हुए मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के लीडर्स के साथ बैठक की है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story