×

आज से बैंकों में बड़े बदलाव, कुछ ऐसा रहेगा सितंबर

अगरतला, ऐझॉल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीगर और तिरुअनंतपुरम में 10 सितंबर को मोहर्रम (ताजिया)/अशूरा/पहला ओनम के अवसर बैंकों की छुट्टी रहेगी।

Manali Rastogi
Published on: 1 Sept 2019 1:47 PM IST
आज से बैंकों में बड़े बदलाव, कुछ ऐसा रहेगा सितंबर
X

नई दिल्ली: सितंबर का महीना शुरू हो गया है। इस महीने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से बैंकों को कुल 10 छुट्टियां मिली हैं। इसलिए एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें और उस हिसाब से अपने बैंक संबंधी काम निपटा लें ताकि कोई दिक्कत न हो।

यह भी पढ़ें: ISI से पैसा लेते हैं बीजेपी-बजरंग दल, कांग्रेस का विवादित बयान

बता दें, इन 10 छुट्टियों में अलग-अलग प्रदेशों में होने वाली छुट्टियों के साथ सितंबर का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है। आइए, छुट्टियों की लिस्ट पर एक बार नजर डालते हैं और देखते हैं कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक नियम का किया उल्लंघन तो आज से पड़ेगा दोगुना जुर्माना

इन 10 दिन रहेगी छुट्टी

  • 9 दिन की छुट्टियां तो आरबीआई ने खुद बैंकों को दी हैं।
  • आज यानि 1 सितंबर को रविवार है, जिसकी वजह से कुल 10 छुट्टियां हो गयी है।
  • अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी में कल यानि 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
  • भुवनेश्वर और पणजी में नुआखाई और गणेश चतुर्थी के अवसर पर 3 सितंबर को बैंकों में छुट्टी है।
  • मोहर्रम और कर्मा पूजा की वजह से भुवनेश्वर और रांची में 9 सितंबर बैंक बंद रहेंगे।
  • अगरतला, ऐझॉल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीगर और तिरुअनंतपुरम में 10 सितंबर को मोहर्रम (ताजिया)/अशूरा/पहला ओनम के अवसर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • मोहर्रम (अशूरा)/ थिरुवोनम के मौके पर अहमदाबाद, कोच्चि और तिरुअनंतपुरम में 11 सितंबर को बैंक बंद हैं।
  • गंगटोक, कोच्चि और तिरुअनंतपुरम में 13 सितंबर को इंद्राजात्रा/पंग-लाबसोल/श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर बैंकों काम नहीं होगा।
  • 14 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार है, जिसकी वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • कोच्चि और तिरुअनंतपुरम में श्री नारायण गुरु समाधि दिन की वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • महालाया अमावस्या के अवसर पर बेंगलुरु और कोलकाता में 28 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story