TRENDING TAGS :
Royal Enfield Meteor 350 के दीवाने हुए लोग, बाजार में मची लूट
रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 मंथली सेल के मामले में अब भी रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 के सामने पीछे है। नवंबर 2020 में क्लासिक 350 की 39,391 यूनिट बिक चुकी है। उसके बाद मीटियर 350 का क्रेज देखने को मिला।
नई दिल्ली : भारत में 250 सीसी से 500 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा क्रूजर बाइक बेचने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड है। आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक ने मार्केट में आते ही धूम मचा दी है। रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 लॉन्च के पहले महीने में ही इस धांसू बाइक की 7000 से ज्यादा यूनिट बिक गई। यह आंकड़ा नवंबर 2020 का है।
मीटियर 350 का क्रेज
रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 मंथली सेल के मामले में अब भी रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 के सामने पीछे है। नवंबर 2020 में क्लासिक 350 की 39,391 यूनिट बिक चुकी है। उसके बाद मीटियर 350 का क्रेज देखने को मिला। आपको बता दें कि मीटियर ने मंथली सेल में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 और रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 को पीछे छोड़ा है।
जानें कौन सी बाइक ज्यादा बिकी
बीते 6 नवंबर को रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 लॉन्च के दो हफ्ते के अंदर इस बाइक की आठ हजार से ज्यादा की सेल बुकिंग हुई। आपको बता दें कि इसके बाद मीटियर की 7, 031 यूनिट बिकी। इसके साथ यह कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई। इस बाइक का कुल मार्केट शेयर में 12 % रहा है। वहीं सबसे ज्यादा क्लासिक 350 का शेयर रहा। बाईट नवंबर में बुलेट 350 की 6,513 यूनिट और इलेक्ट्रा 350 की 3,490 यूनिट बिकी।
यह भी पढ़ें : RBI का अलर्ट! ऐसे लेन-देन करते समय रहें सावधान, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा खाली
मीटियर 350 के फीचर्स
रॉयल एनफील्ड ने बीते महीने मीटियर 350 को Meteor 350 को फायरबॉल , स्टेलर और सुपरनोवा जैसे तीन वेरियंट में लॉन्च किया था। आपको बता दें कि फायरबॉल वेरियंट की कीमत 1. 75 लाख रुपये , स्टेलर वेरियंट की कीमत 1. 81 लाख रुपये और सुपरनोवा वेरियंट की कीमत 1. 90 लाख रुपये है। इसके साथ 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इस बाइक की माइलेज 41.88 kmpl देती है। बाकि इसमें अलॉय व्हील्स, सर्कुलर जैसी अनेक खूबियां दी गयी हैं।
यह भी पढ़ें : यात्रियों के लिए खुशखबरी: रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, अब मिलेगी ये खास सुविधा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।