×

Petrol-Diesel: आज इतने रुपए बिक रहा पेट्रोल और डीजल, तुरंत चेक करें रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं,

suman
Published on: 2 Jan 2021 9:17 AM IST
Petrol-Diesel: आज इतने रुपए बिक रहा पेट्रोल और डीजल, तुरंत चेक करें रेट
X
इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

नई दिल्ली: कच्चे तेल बाजार में नए साल के पहले दिन थोड़ी तेजी का रूख रहा। घरेलू बाजार पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल डीजल के भाव जारी कर दिए हैं। लगातार 26वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। आज डीजल और पेट्रोल दोनों की कीमतों में वृद्धि हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में आज लगातार 26 वें दिन कोई बढ़ोतरी नहीं की है । आज दिल्ली में पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये (Petrol Price Today) और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट भाव-

महानगरों में पेट्रोल डीजल का दाम

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता,

*दिल्ली में आज पेट्रोल 83.71 रुपये डीजल 73.87 रूपये प्रति लीटर है

* मुंबई में आज पेट्रोल 90.34 रुपये और डीजल 80.51 रुपये प्रति लीटर है

*कोलकाता में आज पेट्रोल 85.19 रुपये और डीजल 77.44 रुपये प्रति लीटर है

* चेन्नई में आज पेट्रोल 86.51 रुपये और डीजल 79.21 रुपये प्रति लीटर है

यह पढ़ें....कश्मीर में आतंकी हमला: अनुच्छेद 370 का पहला लाभार्थी मारा गया, दी बड़ी चेतावनी

petrol deasel

शहर के रेट

बेंगलुरु पेट्रोल का दाम 86.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.31 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा पेट्रोल 83.67 रुपये और डीज़ल 74.29 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ पेट्रोल 83.59 रुपये और डीज़ल 74.21 रुपये प्रति लीटर है। पटना पेट्रोल 86.25 रुपये और डीज़ल 79.04 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ पेट्रोल 80.59 रुपये और डीज़ल 73.61 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में आज पेट्रोल 81.89 रुपये और डीजल 74.44 प्रति लीटर है। रांची में आज पेट्रोल 82.80 रुपये और डीजल 78.17 रुपये प्रति लीटर है।

इस तरह जानें अपने शहर की कीमत

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

यह पढ़ें....इन राज्यों में 3 दिन होगी भारी बारिश, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, टूटा 15 साल का रिकाॅर्ड

Petrol-Diesel Price

ऐसे रोज बदलती है कीमतें

प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।

.



suman

suman

Next Story