×

SBI का नया क्रेडिट कार्ड: फ्री में मिलेंगे फायदे ही फायदे, जानें इसके बारे में

अगर आप क्लब विस्तारा एसबीआई के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं तो SMS VISTARA टाइप कर 5675791 पर मैसेज करना होगा। वहीं https://www.sbicard.com/ लिंक पर क्‍लिक कर भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्‍लाई किया जा सकता है।

Shivakant Shukla
Published on: 27 Nov 2019 1:41 PM IST
SBI का नया क्रेडिट कार्ड: फ्री में मिलेंगे फायदे ही फायदे, जानें इसके बारे में
X

नई दिल्ली: स्टेट बैंक आफ इंडिया ने एयरलाइन कंपनी विस्तारा के साथ मिलकर एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्‍च किया है। इस क्रेडिट कार्ड से हवाई सफर करने वाले यूजर्स को फ्री में कई सुविधाएं मिलेंगी, तो आइए हम आपको बताते हैं इसके बारे में

दरअसल, विस्तारा और एसबीआई ने मिलकर क्लब विस्तारा एसबीआई' कार्ड के दो संस्करण पेश किए हैं। दोनों संस्‍करणों की ज्‍वाइनिंग फीस 1,499 रुपये से 2,999 रुपये तक है। वहीं सालाना फीस की बात करें तो क्रमश: 1,499 रुपये और 2,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें— SBI का बंपर ऑफर! अब सेविंग अकाउंट से मिलेंगे कस्टमर्स को ये फायदे

इस कार्ड के जरिए फ्री में हवाई टिकट कैंसिल करवा सकते हैं। इसी तरह क्लब विस्तार सिल्वर/बेस श्रेणी की मेंबरशिप और यात्रा की श्रेणी को अपग्रेड करने के लिए वाउचर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के यूजर यात्रा बीमा सुरक्षा, लाउंज के लिए वॉउचर और आकर्षक रिवॉर्ड का भी लाभ उठा सकते हैं।

अगर आप क्लब विस्तारा एसबीआई के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं तो SMS VISTARA टाइप कर 5675791 पर मैसेज करना होगा। वहीं https://www.sbicard.com/ लिंक पर क्‍लिक कर भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्‍लाई किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें— SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी: करें इस स्कीम में निवेश, हर महीने मिलेगा फायदा

इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी के लिए https://www.airvistara.com/trip/partnership-exclusives/club-vistara-sbi-card लिंक पर क्‍लिक करें।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story