TRENDING TAGS :
Senior Citizens Highest FD Rates 2023: यदि आप टैक्स में कुछ छूट पाना चाह रहे हैं और साथ ही ये भी मंशा का है कि पैसा को कहीं ऐसी जगह निवेश करें यहां पर सुरक्षित व अधिक रिटर्न मिले तो इस वक्त Fixed Deposit यानी सावधि जमा से अच्छी कोई स्कीम नहीं है। आप एफडी में निवेश कर आयकर छूट में तो लाभ पा ही सकते हैं। साथ इसमें अधिक ब्याज पाने का मौका बना हुआ है। केंद्रीय बैंक देश में महंगाई को रोकने के लिए लगातार बीते एक साल में रेपो रेट में वृद्धि की, जिस वजह से बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी कर दी। यदि आप वरिष्ठ नागरिक हैं और रिटायरमेंट के बाद होने वाले आय आयकर के दायरे में आती है तो आप एफडी में निवेश कर टैक्स की सेविंग तो कर ही सकते हैं। साथ ही इसमें मिलने वाले ब्याज पर अधिक पैसा भी कमा सकते हैं। भारतीय इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80C के तहत एफडी में निवेश करने पर आयकर में छूट का प्रावधान है। तो आइये आपको बता दें कि 28 जुलाई, 2023 में कौन सा बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर अधिक ब्याज ऑफर कर रहा है।
Also Read
वरिष्ठ नागारिक यहां करें निवेश
कई बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ बैंक सीनियर सिटीजन को 5 साल के एफडी निवेश पर 7 फीसदी से अधिक सालाना ब्याज पेश कर रहे हैं। HDFC बैंक वरिष्ठ नागिरकों को अपने यहां 5 साल वाली एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज दे रहा है। ICICI बैंक भी अपने यहां इन नागारिकों को 5 साल की एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज पेश कर रहा है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई 5 साल की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी का ब्याज दे रहा है। वहीं, पीएनबी इस अवधि के निवेश पर इन नागारिकों को 7 फीसदी, जबकि यस बैक 5 साल वाली एफडी पर 7.75 फीसदी का सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। ऐसे में वरिष्ठ नागारिकों को पास एफडी स्कीम में निवेश कर अधिक लाभ कमाने का मौका बना हुआ है।
एफडी के ब्याज पर टैक्स
आयकर विभाग के मुताबिक, एक वरिष्ठ नागरिक एक साल में कुल कुल ब्याज से 50,000 रुपये तक की छूट आयकर अधिनियम की धारा 80TTB के तहत ले सकता है। यदि ब्याज से अर्जित रकम एक साल में 50 हजार रुपये अधिक है तो बैंक इस पर डीटीएस लेगा। वरिष्ठ नागारिक चाहें तो टीडीएस क्लेम कर इससे वापस ले सकते हैं।
संशोधित ब्याज दरें 26 जुलाई से लागू
उधर, एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम राशि के लिए सावधि जमा ब्याज दरों को संशोधन किया है। एक्सिस बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई एफडी दरें 26 जुलाई से लागू हो गई हैं। एक्सिस बैंक ने आम लोगों लिए अलग अलग अवधि के निवेश पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी तक सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। आइये जानते हैं एफडी की नई ब्याज दरें किस अवधि पर कितनी हैं।
नई FD ब्याज दरें
7 दिन से 14 दिन 3.50%
15 दिन से 29 दिन 3.50%
30 दिन से 45 दिन 3.50%
46 दिन से 60 दिन 4.00%
61 दिन <3 महीने 4.50%
3 महीने <4 महीने 4.75%
4 महीने <5 महीने 4.75%
5 महीने <6 महीने 4.75%
6 महीने <7 महीने 5.75%
7 महीने <8 महीने 5.75%
8 महीने <9 महीने 5.75%
9 महीने <10 महीने 6.00%
10 महीने <11 महीने 6.00%
11 माह से 11 माह 24 दिन 6.00%
11 माह 25 दिन <1 वर्ष 6.00%
1 वर्ष से 1 वर्ष 4 दिन 6.75%
1 वर्ष 5 दिन से 1 वर्ष 10 दिन 6.80%
1 वर्ष 11 दिन से 1 वर्ष 24 दिन 6.80%
1 वर्ष 25 दिन <13 महीने 6.80%
13 महीने <14 महीने 7.10%
14 महीने <15 महीने 7.10%
15 महीने <16 महीने 7.10%
16 महीने <17 महीने 7.10%
17 महीने <18 महीने 7.10%
18 महीने <2 वर्ष 7.10%
2 वर्ष <30 माह 7.05%
30 महीने <3 वर्ष 7.00%
3 वर्ष <5 वर्ष 7.00%
5 वर्ष से 10 वर्ष 7.00%