×

सेंसेक्स में 2100 अंक का जबरदस्त उछाल, डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे मजबूत 

कोरोना वायरस ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में कहर बरपाया है। लेकिन वैश्विक बाजारों में तेजी के कारण आज घरेलू बाजार बढ़त पर खुला। कल दुनियाभर के कई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।

SK Gautam
Published on: 7 April 2020 4:20 PM IST
सेंसेक्स में 2100 अंक का जबरदस्त उछाल, डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे मजबूत 
X

मुंबई: कोरोना से फैलने वाले संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लागू किये गए लॉक डाउन को आज चौदह दिन हो गए हैं। इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1258.07 अंक यानी 4.56 फीसदी की बढ़त के साथ 28849.02 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 380.25 अंक यानी 4.70 फीसदी की बढ़त के साथ 8464.05 के स्तर पर खुला।

निवेशकों को 6.63 लाख करोड़ रुपये का फायदा

दिनभर के अपडेट्स

  • 2.51 PM - बीएसई का सेंसेक्स 2337.70 अंक (8.47 फीसदी) की तेजी के साथ 29928.65 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 672.70 अंक ( 8.32 फीसदी ) के उछाल के साथ 9756.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
  • 2.18 PM - सेंसेक्स 2168.87 अंक बढ़कर 29759.87 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 623.95 अंक बढ़कर 8707.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
  • 1.07 PM - सेंसेक्स में 1845.60 अंक यानी 6.69 फीसदी की जोरदार बढ़त देखी गई और यह 29436.55 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 524.60 अंक की जोरदार तेजी के साथ 8608.60 के स्तर पर पहुंच गया।
  • 12.19 PM - सेंसेक्स में 1596.73 अंक की तेजी देखी गई और यह 29187.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं 456.60 अंकों की बढ़त के बाद निफ्टी 8540.40 के स्तर पर पहुंच गया।
  • 11.21 AM - बीएसई का सेंसेक्स 1454.79 अंक यानी 5.27 फीसदी बढ़त के बाद 29045 के स्तक पर है। एनएसई का निफ्टी 422 अंक की तेजी के साथ 8505.80 के स्तर पर है।
  • 10.19 AM - सेंसेक्स 1113.23 अंक बढ़कर 28704.18 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 337.90 अंक की तेजी के बाद 8421.70 के स्तर पर है।

ये भी देखें: मालामाल होंगे आप: लॉकडाउन में कमाने का बड़ा अवसर, बस करना होगा ये

सभी कंपनियों के शेय हरे निशान पर खुले

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज सभी कंपनियों के शेय हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, वेदांता लिमिटेड, एम एंड एम, इंफोसिस, सन फार्मा और एचसीएल टेक शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर एक नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आईटी सेक्टर्स हरे निशाव पर खुले। इनमें एफएमसीजी, मीडिया, रियल्टी, बैंक, मेटल, फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक, ऑटो और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

वैश्विक बाजारों में आयी तेजी

कोरोना वायरस ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में कहर बरपाया है। लेकिन वैश्विक बाजारों में तेजी के कारण आज घरेलू बाजार बढ़त पर खुला। कल दुनियाभर के कई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिका का डाउ जोंस 7.73 फीसदी की बढ़त के साथ 1,627.46 अंक ऊपर 22,680.00 पर बंद हुआ था। वहीं नैस्डैक 7.33 फीसदी बढ़त के साथ 540.15 अंक ऊपर 7,913.24 पर बंद हुआ था।

एसएंडपी 7.03 फीसदी बढ़त के साथ 175.03 अंक ऊपर 2,663.68 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.67 फीसदी बढ़त के साथ 46.19 अंक ऊपर 2,810.18 पर बंद हुआ था। इसके अतिरिक्त तेल उत्पादक देशों की बैठक में देरी की वजह से कच्चे तेल की कीमतें गिरने से भी बाजार को बल मिला है।

ये भी देखें: आरोपित ‘लॉक डाउन’ से स्वैच्छिक ‘लॉक अप‘ की ओर ?

उछला लंदन शेयर बाजार

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आईसीयू में जाने के बावजूद मंगलवार को लंदन शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में तीन फीसदी चढ़ गया। ब्रिटेन की शीर्ष कंपनियों वाला सूचकांक एफटीएसई 100 तीन फीसदी बढ़कर 5,571.09 के स्तर पर आ गया। कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक पीड़ित यूरोपीय देशों की स्थिति में कुछ सुधार की खबर के बाद यह तेजी देखने को मिली।

कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है

कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 354 नए मामले आए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4421 हो गई है। इनमें 3981 सक्रिय हैं, 325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 114 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे की तेजी

घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के चलते भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे की तेजी के साथ 75.87 के स्तर पर पहुंच गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में बढ़त के चलते स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला, जबकि विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण चिंता का कारण बना हुआ है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.92 पर खुला और फिर तेजी दर्शाता हुआ 75.87 पर पहुंच गया। इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 26 पैसे की वृद्धि दर्ज की। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को 76.13 पर बंद हुआ था।

ये भी देखें: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इसलिए लिया ये अहम फैसला

सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था

प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 1307.41 अंक यानी 4.74 फीसदी की बढ़त के बाद 28898.36 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 362.50 अंक यानी 4.48 फीसदी की बढ़त के बाद 8446.30 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर खुला था बाजार

छह अप्रैल महावीर जयंती के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 91.55 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 28356.86 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 26.70 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 8227.10 के स्तर पर खुला था। इसके बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी फिर लाल निशान पर चले गए थे।

ये भी देखें: आरोपित ‘लॉक डाउन’ से स्वैच्छिक ‘लॉक अप‘ की ओर ?

शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 674.36 अंक यानी 2.39 फीसदी की गिरावट के साथ 27590.95 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 170 अंक यानी 2.06 फीसदी की गिरावट के साथ 8083.80 के स्तर पर बंद हुआ था।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story