×

सोने ने मारी उछाल: Gold-Silver के आ गए नए दाम, तुरंत चेक करें

सितंबर महीने के शुरूआती दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी आई है। ऐसे में सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। सोने (Gold) की कीमतों के अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है।

Newstrack
Published on: 7 Sep 2020 2:07 PM GMT
सोने ने मारी उछाल: Gold-Silver के आ गए नए दाम, तुरंत चेक करें
X
सितंबर महीने के शुरूआती दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी आई है। ऐसे में सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। सोने (Gold) की कीमतों के अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है।

नई दिल्ली। सोने (Gold) कीसितंबर महीने के शुरूआती दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी आई है। ऐसे में सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। कीमतों के अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। सोमवार को डॉलर की अपेक्षा रुपये की कीमते मजबूत होकर 73.35 पर रही। इस दौरान इंटरनेशनल मार्केट में दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में सपाट कारोबार देखने को मिला।

ये भी पढ़ें... टूटा अतीक अहमद का घर: योगी सरकार के एक्शन से कांपा माफिया, आशियाना ध्वस्त

सोने-चांदी की कीमतें

ऐसे में दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में 258 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके बाद नई कीमतें अब 51,877 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं इसके पहले सोना की कीमतें 51,619 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। इंटरनेशनल मार्केट में सपाट कारोबार के साथ सोने की कीमतें 1,932 डॉलर प्रति आउंस पर रही।

Gold rate फोटो-सोशल मीडिया

बात करें अगर चांदी की तो, चांदी की कीमतों में भी आज 837 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ोत्तरी हुई है। इसके बाद अब यह 69,448 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर है। वहीं इसके पहले चांदी की कीमतें 68,611 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी की कीमतें 26.93 डॉलर प्रति आउंस पर रही।

ये भी पढ़ें...इमरान सरकार खतरे में: पाकिस्तान ही बन बैठा बर्बादी का कारण, सामने आई बड़ी वजह

लेबर डे की छुट्टी के उपलक्ष्य में

धातुओं की कीमतों में उछाल पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर ए​नलिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है अमेरिकी बाजार में कारोबार की अनुपस्थिति के बीच घरेलू बाजार में सोने की ट्रेडिंग संकुचित दायरे में देखने को मिली।

ऐसे में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी का कहना है कि एशियाई बाजार में सोमवार को सपाट कारोबार रहा। साथ ही लेबर डे की छुट्टी के उपलक्ष्य में अमेरिकी बाजार बंद रहे। जिसके चलते यही कारण रहा की सोने के भाव में आज उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला।

ये भी पढ़ें...अभी-अभी भयानक हादसा: हर तरफ आग का कहर, सेना से लगाई मदद की गुहार

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story