×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

SIP Calculator: छोटे निवेश से कैसे बने करोड़पति, समझे यहाँ कैलकुलेशन

SIP Calculator: बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य के लिए सुरक्षित निवेश SIP सबसे अच्छा माध्मय है। जैसे आप कमाई शुरू कर दें तो तुरंत SIP ले लें। कोशिश करें कि कम उम्र में ही निवेश करना शुरू कर दें।

Viren Singh
Published on: 10 Aug 2023 2:24 PM IST
SIP Calculator: छोटे निवेश से कैसे बने करोड़पति, समझे यहाँ कैलकुलेशन
X
SIP Calculator (सोशल मीडिया)

SIP Calculator: अपने भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम सबको एक बड़े फंड की जरूरत होती है। इसके लिए वह पैसा कमाने के दौरान कहीं न कहीं निवेश करता है, लेकिन उसके बाद भी अधिकांश लोग एक अच्छा फंड हासिल नहीं कर पाते। यदि आपको एक बड़ा फंड तैयार करना है तो आपको ऐसी जगह पैसा निवेश करना होगा, जहां पर सालाना कम से कम 10 फीसदी या फिर इससे ऊपर रिटर्न मिले। और ऐसा रिटर्न आपको एक ही जगह मिल सकता है और वह है SIP सिप (Systematic Investment Plan)। यहां पर कोई निवेश लंबे समय तक निवेश कर एक अच्छा फंड खड़ा कर सकता है,क्योंकि अधिकांश सिप निवेशकों को सालाना 10 फीसदी से ऊपर रिटर्न प्रदान करती हैं। कई कई तो SIP 10 फीसदी से ऊपर का सालाना ब्याज प्रदान करती हैं। याद रखें कि सिप में जब भी निवेश करें तो लंबे पीरियड में करें,क्योंकि इसमें निवेश को कंपाउंडिंग मिलता, जिसके जरिये भारी रिटर्न मिलता है। तो आइये जानते हैं कि कब से सिप में निवेश करना सही रहेगा।

चाहिए अच्छा फंड तो इस उम्र में करें निवेश

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य के लिए सुरक्षित निवेश SIP सबसे अच्छा माध्मय है। जैसे आप कमाई शुरू कर दें तो तुरंत SIP ले लें। कोशिश करें कि कम उम्र में ही निवेश करना शुरू कर दें। तो आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि कैसे प्रति महीन 1 हजार रुपये के निवेश में बड़ा फंड खड़ा कर सकते हैं।

SIP प्रदान करता बंपर रिटर्न

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि कोई भी व्यक्ति हर महीने 1000 रुपये SIP में निवेश कर कुछ सालों में आराम से करोड़पति बन सकता है। कई ऐसे म्यूचुअल फंड की सिप हैं, जिन्होंने कुछ सालों में 20 फीसदी से अधिक का रिटर्न प्रदान किया है। ऐसे में अगर आप करोड़पति बनाना चाहते हैं तो उन सिप में निवेश करें, जो 20 फीसद का सालाना रिटर्न दे रहीं हो।

करें 20 साल के लिए निवेश

हर महीना अगर आप 1 हजार रुपये 20 साल तक सिप में निवेश करते हैं तो कुल आपके पास 2.4 लाख रुपए जमा होता है। इतने रुपये निवेश यदि आपकी सिप सालाना 15 फीसदी का रिटर्न देती है तो यह राशि बढ़कर 15 लाख 16 हजार रुपये हो जाती है, जबकि 20 फीसदी रिटर्न पर यह राशि बढ़कर 31.61 लाख रुपये हो जाता है।

जानें कितने साल के निवेश पर तैयार होता है करोड़ों का फंड

यदि आपको एक करोड़ रुपये का फंड चाहिए तो आपकी सिप सालाना 20 फीसदी का रिटर्न दे। यदि कोई सिप सालाना 20 फीसदी का रिटर्न देती है तो 30 साल तक एक हजार रुपये निवेश में करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। हर महीना एक हजार रुयए 30 साल तक निवेश करने पर आप सिप से 2 करोड़ 33 लाख 60 हजार रुपये का फंड प्राप्त कर सकते हैं,क्योंकि यहां पर निवेशक को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है, जिसके वजह से रिटर्न अच्छा हो जाता है।



\
Viren Singh

Viren Singh

Next Story